चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से मिलेंगे ये गजब के फायदे

Dec 20, 2023

Raw milk

दूध सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. ये आपने अक्सर सुना होगा.

Raw milk for female

लेकिन क्या आपको पता है महिलाएं दूध का इस्तेमाल चेहरे को साफ करने के लिए भी लगाती हैं.

Dryness of your skin

कच्चे दूध को चेहरे पर लागाने से आपके स्किन की ड्राईनेस कम होती है.

Cleanser

आपको बता दें की दूध एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है.

Lactic acid

दूध में पाया जानें वाला लैक्टिक एसिड से स्किन एक्सफोलिएट होता है.

Face at night

रात में कच्चे दूध को चेहरे पर लगाना बेहद अच्छा माना जाता है.

Facial wrinkles

रोजाना कच्चा दूध चेहरे पर लगाने से चेहरे पर की झुर्रियां कम होती है.

Glow to the skin

ऐसा भी माना जाता है कि चेहरे पर दूध से मसाज करने से त्वचा पर प्राकृतिक निखार आता है.

Oily Skin

जिन लोगों की स्किन ऑयली है, उनको चेहरे पर कच्चा दूध नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इससे स्किन और ऑयली होती है.

pimples

जिनके चेहरे पर हमेशा मुंहासे होते रहते हैं. उनको कच्चे दूध के इस्तेमाल से बचना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story