Winter Clothes Hack: इन तरीकों को अपना कर ऊनी कपड़ों से निकाल सकते हैं रोएं

Zee News Desk
Jan 13, 2024

Winter Season

सर्दियों के मौसम में ऊनी कपड़े काफी मददगार साबित होते हैं.

Woolen clothes

ऊनी कपड़े को पहनकर सोने से कपड़ों में रोएं निकल जाते हैं. इसके कारण हमारे लुक पर काफी प्रभाव पड़ता है.

Woolen clothes hack

गर्म कपड़ों से रोएं निकालने के कुछ आसान उपाय होते हैं. आइए जानते हैं.

Tape

गर्म कपड़ों से रोएं निकालने के लिए आप सेलो टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस मोटी ग्लू वाली टेप की जरूरत पड़ेगी.

Tape for woolen clothes

ऊनी कपड़ों में जिस जगह रोएं निकले हों वहां टेप को लगाएं और तेजी से खींच दें. ऐसे करने से आपके कपड़ों से रोएं निकल जाएंगे.

White vinegar

गर्म कपड़े से रोएं को हटाने के लिए व्हाइट विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इकसी मदद से भई कपड़ों से रोएं आसानी से निकल सकते हैं.

Foot rubbing stone

घर पर ही कपड़ों से रोएं निकालने के लिए आप पैर घिसने वाले मिट्टी के पत्थर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Stone

इसके लिए आपको पत्थर को आपने कपड़े पर हल्के हाथों से कंघी की तरह चलाना है.

Razor

आप कपड़ों से रोएं निकालने के लिए रेजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसको इस्तेमाल कपड़ों पर सावधानी से करें.

VIEW ALL

Read Next Story