भारत से पाकिस्तान बहकर जाती हैं ये नदियां

दुनियाभर में ऐसी कई नदियां है जो कि एक देश से होकर दूसरे देश में जाती है. भारत में भी ऐसी कई नदियां है.

Brahmaputra

ब्रह्मपुत्र जैसी नदियां भी चीन से शुरू होकर भारत में बहती हैं.

आज हम आपको ऐसी नदी के बारे में बताएंगे जो कि भारत से बहकर पाकिस्तान की तरफ जाती है.

Indus River

सिंधु नदी तिब्बत से शुरू होकर कश्मीर से होते हुए पाकिस्तान में जाती है.

Chenab River

चिनाब नदी हिमाचल और कश्मीर से होते हुए पाकिस्तान जाती है.

Raavi River

रावी नदी हिमाचल से होकर पंजाब होते हुए पाकिस्तान की ओर जाती है.

Sutlej River

सतलुज तिब्बत से होकर हिमाचल और पंजाब होते हुए पाकिस्तान पहुंचती है.

VIEW ALL

Read Next Story