Pads

आज से पहले जब पीरियड्स के समय पैड्स नहीं हुआ करता था तब महिलाएं क्या इस्तेमाल करती थीं.

Zee News Desk
Aug 25, 2023

Periods

पीरियड्स के दौरान महिलाएं करती थीं इन चीजों का इस्तेमाल, आप जानकर रह जाएंगे दंग.

History of Pads

अगर इतिहास को देखें तो महिलाएं चूल्हे की राख का ढेर बनाकर उस पर 3 दिनों तक बैठी रहती थीं.

Usage of Ash

ऐसा कहा जाता है कि चूल्हे की राख खून को सोख लेती थी और जलने के वजह से उसमें बैक्टीरिया नहीं होते थे.

Ash in Periods

राख महिलाओं के किसी भी संवेदनशील अंगों को नुकसान नहीं पहुंचाती थी.

Animals Skin

दशकों पहले महिलाएं पीरियड्स के दौरान जानवरों की खाल, पेड़ों की पतली छाल और सूखी घास का यूज किया करती थीं.

Paper and cloths in Periods

इसके अलावा महिलाएं औरतें कागज, कपड़ा और भूसे को कपड़े में लपेटकर इस्तेमाल करती थीं.

usage of wet paper in periods

औरतें कागज को भिगोंकर नैपकीन की तरह इस्तेमाल करती थीं जबकि सूती कपड़े का यूज वो खून के फ्लो को सोखने के लिए करती थीं.

Bandage in Periods

प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अस्पतालों की नर्सों ने देखा कि पट्टी या बैंडेज घायलों के खून को सोख लेती थीं इसके बाद नर्सों ने इन चीजों का इस्तेमाल पीरियड्स के दौरान कर शुरू कर दिया.

When Sanitary Pads Launch in India

भारत में लो कॉस्ट सैनेटरी पैड 1998 में लॉन्च किया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story