शनिवार के दिन कर लें ये गुप्त उपाय, शनि देव के बन जाएंगे लाडले

Shaniwar ke Upay

शनिवार के दिन शनि यंत्र की पूजा करने से आपके ऊपर शनि भगवान की कृपा बरसती है.

Shani Dev

शनि देव के बुर प्रभाव को शांत करने के लिए आप शनिवार के दिन शनि यंत्र की पूजा जरुर करें और मांसाहार का त्याग करें.

Shani dosh symptoms

ऐसा भी कहा जाता है कि अपने सामर्थ्यनुसार गरीबों में दान करें और शनिवार के दिन काली गाय को उड़द की दाल या तिल जरुर खिलाएं.

Brahma Muhurta

ऐसी मान्यता है कि ब्रह्म मुहूर्त में पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना न भूलें, साथ ही ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करें.

Peepal tree

इसके बाद पीपल के पेड़ को छुकर प्रणाम करें और सात बार इसकी परिक्रमा करें. ऐसा करने से शनि भगवान प्रसन्न होते हैं.

Saturday upay

अगर आपके उपर कर्ज ज्यादा है तो आप शनिवार के दिन काली गाय को बूंदी का लड्डु और गाय के माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर गाय की पूजा करें. इससे आपको आपके कर्ज से मुक्ति मिलेगी.

Lord Shani

भगवान शनि को प्रसन्न करने के लिए आप शनिवार के दिन सरसों के तेल में अपना चेहरा देखें इसके बाद तेल किसी और को दान कर दें.

Mustard oil

शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे नौ सरसो के तेल का दीप जलाएं और पेड़ की परिक्रमा करें. शनि भगवान के इस उपाय करने से आपको अच्छी नौकरी का योग बनता है.

Daan

ऐसा भी कहा जाता है कि शनिवार के दिन बिना किसी को बताए तिल, काली उड़द, तेल, गुड़ और काले वस्त्र या लोहे का दान करें.

Caution

VIEW ALL

Read Next Story