Shardiya Navratri 2023 Mata Ki Sawari

इस नवरात्रि शेर पर नहीं इस जानवर पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, जानें कैसे तय होता है माता का वाहन

Renu Akarniya
Oct 14, 2023

इस साल 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है. उनके स्वागत में हर साल देवी के आगमन और प्रस्थान के लिए उनके अलग-अलग वाहन होते हैं.

आइए आपको बताते हैं मां के आगमन और प्रस्थान का वाहन. साथ ही जानते हैं कि इस साल मां दुर्गा किस वाहन पर सवार होकर आएंगी

मां दुर्गा की सवारी शेर रहती है, लेकिन धरती पर आने के लिए मां की सवारी बदल जाती है और वह सप्ताह के दिन के आधार पर तय की जाती है.

मां का प्रमुख वाहन सिंह होता है. इसके साथ ग्रंथों के अनुसार मां दुर्गा हाथी, घोड़ा, नाव, पालकी पर भी सवार होती हैं.

हर साल मां अपने वाहन पर बैठकर धरती पर आती हैं और इस साल मां हाथी पर सवार होकर आने वाली है.

मां का वाहन कैसे तय होता है आइए बताते हैं. नवरात्रि की शुरुआत और उसका आखिरी दिन मां की सवारी तय करता है.

रविवार या सोमवार को नवरात्रि की शुरुआत होती है तो मां हाथी पर सवार होकर आती हैं.

बुधवार को नवरात्रि की शुरुआत होती है तो मां नाव पर सवार होकर आती हैं.

गुरुवार या शुक्रवार को नवरात्रि के शुरू होने पर मां डोली में बैठकर आती हैं.

मंगलवार या शनिवार को मां घोड़े पर सवार होकर आती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story