यहां है दुनिया का सबसे पहला शिवलिंग, भगवान शिव ने खूद किया था स्थापित

Deepak Yadav
Oct 15, 2024

दुनिया का सबसे पहला शिवलिंग गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में हैं जो कि मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मंडलेश्वर में स्थित है.

ऐसा कहा जाता है कि इस शिवलिंग की स्थापना भगवान शिव और माता पार्वती ने स्वयं की थी. ताकि उन्हें ऋषियों के श्राप से मुक्ति मिल जाए.

पौराणिक कथाओं के अनुसार माता पार्वती और भगवान शिव एक बार भ्रमण करते हुए दारुकावन पहुंचे थे, जहां पर ऋषि तपस्या कर रहे थे.

इस दौरान माता पार्वती ने भगवान शिव जी से ऋषियों की तपस्या भंग करने की जिद की. जिसके बाद भोलेनाथ वहां नग्न होकर नृत्य करने लगे.

भोलेनाथ के बाल रूप को देखकर वन में ही मौजूद ऋषियों की पत्नियां भी प्रभावित हो गई. जिसके बाद ऋषियों ने भोलेनाथ को श्राप दिया.

ऋषियों ने श्राप दिया कि उनका लिंग गिर जाए और अनंत स्तंभ बन जाए.

ऋषियों ने जैसे ही श्राप दिया, उसी दौरान ब्रह्मा जी प्रकट हो गए और वह ऋषियों से कहने लगे कि तुमने जिन्हें श्राप दिया है वह भगवान शिव है.

लेकिन सबसे बड़ी दुविधा ये थी कि एक बार श्राप देने के बाद उसे वापिस नहीं लिया जा सकता. इसलिए ऋषियों ने श्राप से मुक्ति पाने का तरीका बताया.

ऋषियों ने माता पार्वती और भगवान शिव से कहा कि नर्मदा से पत्थर लेकर यहां स्थापित कर दें और इसमें विराजित हो जाए, जिसके बाद भोलेनाथ और पार्वती जी ने उनके कहने पर शिवलिंग की स्थापना की थी.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों और धार्मिक ग्रंथों पर आधारित है जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story