Cancer

कैंसर के जितने भी प्रकार होते हैं उसमे स्किन कैंसर सबसे कॉमन होता है.

Zee News Desk
Aug 26, 2023

Skin cancer

आपको बता दें कि स्किन कैंसर पूरी से तरह ठीक भी हो जाता है.

Mole causes cancer

इस तरह के कैंसर के बारे में लोगों को बहुत देर में पता चलता है. क्योंकि हम अपने शरीर के होने वाले बदलावों पर ध्यान नहीं देते हैं.

Symptoms of Skin Cancer

आज आपको बताएंगे स्किन कैंसर के लक्षण के बारे में और यह भी बताएंगे कि आप अपने शरीर के किन अंगों का सबसे अधिक ध्यान रखें.

Skin Mole

इस तरह के कैंसर में त्वचा पर अचानक से बहुत अधिक तिल और निशान बनने लगता है.

Skin

त्वचा पर दिख रहे किसी तिल के निशान से लगातार पपड़ी निकलना स्किन कैंसर के लक्षण को दिखाता है.

Red skin cancer symptoms

स्किन पर लाल पपड़ीदार निशान बनना और समय के साथ इसका आकार बढ़ते जाना भी स्किन कैंसर के लक्षण हैं.

Doctor checkup

अब आपको ये बताते हैं कि स्किन कैंसर शरीर के किस अंग पर होने के ज्यादा चांस होते हैं.

Between the toes

गर्मी के मौसम में हम शरीर के इस जगह पर सनस्क्रीन तक नहीं लगाते हैं और हमारे पैर सबसे अधिक धूप और तपिश का सामना करते हैं.

Eyes

स्किन कैंसर आंखों से भी शुरू हो सकता है. अगर आपकी आंखों में काला या लाल निशान बनना शुरू हो और वो कई हफतों तक रहे तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

Inside mouth

महीने में एक बार मुंह के अंदर की जांच जरूर करवाएं कैंसर की कोशिकाएं यहां भी पनप सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story