snake venom: सांप के काटने से शरीर का कौन सा अंग सबसे पहले प्रभावित होता है, आईए जानते हैं

Zee News Desk
Sep 07, 2023

Snake

सांप को धरती का सबसे खतरनाक जीव माना गया है.

Snake venom

रिपोर्ट की माने तो हर वर्ष लगभग 1 लाख लोगों की मौत सिर्फ सांप के काटने से होती है.

Snake bite

लोकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि सांप के काटने से सबसे पहले शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है.

Blood circulation

सांप के काटने का सबसे पहला असर ब्लड सर्कुलेशन पर पड़ता है.

Snake bite on human body

इसके काटने से इंसान के दिमाग और बाकी अगों में इंटरनल ब्लीडिंग का खतरा बड़ जाता है. कुछ मामलों में तो खून के थक्के जमना शुरू हो जाते हैं. जिससे सर्कुलेटरी सिस्टम के चारो तरफ खून के थक्के बन सकते हैं.

Heart attack

ऐसे मामलो में न सिर्फ कोशिकाओं से रक्त का बहना रुक सकता है बल्कि हार्ट अटैक का भी खतरा हो सकता है.

Symptom

सांप ज्यादातर व्यक्ति के हाथ, कलाई, बाजू और पैरों में काटते हैं. इनके काटने के बाद पहला लक्षण है नींद का आना.

First effect of snake venom

सांप के जहर का सबसे पहला असर कुछ मिनटों में ही दिखने लगता है और अगर इसका डंक जहरीला हुआ तो असर 15 घंटों में दिखेगा.

Common symptom

सबसे पहले मसुड़ों से खून आना शुरू हो जाता है ये सबसे आम लक्षण है जो की 95 प्रतिशत लोगों में देखने को मिलता है.

Snake poison

अगर सांप के काटने के दो निशान दिखते हैं तो समझ जाईए की सांप जहरीला है और अगर कई निशान हैं तो समझ लिजिए की सांप जहरीला नहीं है.

Blood and nervous system

सांप के काटने पर असर किसी को बल्ड पर होता है और किसी को नर्वस सिस्टम पर.

VIEW ALL

Read Next Story