दिल्ली-मुबई एक्सप्रेसवे पर शुरू होन से पहले ही लगाए जा रहे हैं स्पीड ट्रैकर
Sep 19, 2024
फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिंक रोड का निर्माण अंतिम चरण में हैं और जल्द ही ट्रैफिक शुरू होने की उम्मीद है.
एनएचएआई इस एक्सप्रेसवे पर सभी जरूरी सुविधाएं विकसित करने का काम कर रहा है.
रोड पर गाड़ियों की स्पीड को ट्रैक करने के लिए स्पीड ट्रैकर भी लगाए जा रहे हैं. इसके लिए एक्सप्रेसवे पर स्क्रीन भी लगाई जा रही है.
फरीदाबाद के बाईपास रोड को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसका काम अंतिम चरण में है.
वहीं इस सड़क पर चलने के लिए स्पीड भी निर्धारित की जा चुकी है. एनएचएआई ने भी यहां स्पीड लिमिट दर्शानें के लिए बोर्ड लगा दिए हैं.
रोड पर कार कार के लिए 100 किलोमीटर प्रति घंटा और ट्रक क लिए 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड तय की गई है.
एक्सप्रेसवे पर चलने वाले की स्पीड की मॉनिटरिंग करने के लिए स्पीड ट्रैकर भी लगाए जा रहे हैं. वहीं सेक्टर दो के पास और सेक्टर-17 के पास इसके लिए मुख्य सड़क पर स्क्रीन भी लगाई जा चुकी है.
इसके लिए कैमरे भी इंस्टॉल किए जा रहे हैं. एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद इन्हें एक्टिव कर दिया जाएगा.