ओलंपिक इतिहास में इन देशों ने जीते है सबसे ज्यादा मेडल

Deepak Yadav
Jul 28, 2024

America

अब तक ओलंपिक के इतिहास में अमेरिका ने सबसे ज्यादा 2629 मेंडल जीते हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा1061 गोल्ड मेंडल शामिल हैं.

Soviet Union

दूसरे नंबर पर सोवियत यूनियन ने अब तक ओलंपिक के इतिहास में 1010 मेंडल जीते हैं, जिसमें से 395 गोल्ड मेडल शामिल हैं.

Great Britain

ओलंपिक के इतिहास में ग्रेट ब्रिटेन ने 916 मेडल जीते हैं. जिसमें से 284 गोल्ड मेडल हैं.

France

ओलंपिक के इतिहास में फ्रांस ने 751 मेडल जीते हैं. जिसमें से 223 गोल्ड मेडल हैं.

Germany

जर्मनी ने अब तक ओलंपिक के इतिहास में कुल मिलाकर 655 मेडल जीते हैं. जिसमें से 201 गोल्ड मेडल शामिल हैं.

China

ओलंपिक इतिहास में चीन ने अब तक कुल मिलाकर 636 मेडल जीते है, जिसमें से 263 गोल्ड मेडल शामिल हैं.

Italy

इटली ने अभी तक ओलंपिक इतिहास में कुल मिलाकर 618 मेडल जीते है. जिसमें से 217 गोल्ड मेडल भी शामिल हैं.

Australia

ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक कुल मिलाकर 547 मेडल जीते हैं. जिसमें से 164 गोल्ड मेडल भी शामिल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story