इस मुगल बागशाह के सेनापति ने किया था अपने ही सम्राट का अपहरण

Renu Akarniya
Jul 06, 2024

मुगल बादशाह जहांगीर की कहानी और उनके बारे में सुना होगा.

उन्होंने साल 1605 से 1627 में अपनी मृत्यु होने तक चौथे मुगल सम्राट के रूप में शासन किया.

मगर आपको बता दें कि जहांगीर का एक बार अपहरण हुआ था.

मुगल सेनापति महाबत खान ने उनका अपहरण किया था.

महाबत खान ने न सिर्फ जहांगीर को कैद किया बल्कि उसे सिंहासन से हटाकर अपने पास रखा.

जहांगीर की बेगम नूरजहां की हरकतों से क्रोधित होकर महाबत खान ने यह कदम उठाया.

महाबत ने जहांगीर की सेना पर आक्रमण कर बादशाह को अपने कब्जे किया था.

आखिरी में नूरजहां ने महाबत खान के सामने हार मान ली थी.

दी गई जानकारी कहानियों पर आधारित है. दिल्ली ज़ी एनसीआर हरियाणा इसकी पुष्टी नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story