बिना रिजर्वेशन ऐसे करें ट्रेन में यात्रा

Prince Kumar
Sep 24, 2023

Travelling in Train Without Ticket

कई बार ऐसा होता है कि हमें कहीं जाने की बहुत जरूरत होती है.

Travelling Without Reservation

ऐसी स्थिति में हम बिना रिजर्वेशन यात्रा शुरू कर देते हैं.

Fine Without Ticket

लेकिन हमें डर रहता है कि कहीं TC से जुर्माना न भरना पड़े.

Train Tickets Hacks

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसै आप बिना रिजर्वेशन टिकट का यात्रा कर सकते हैं

General Ticket

सबसे आसान तरीका तो यह है कि आप जनरल का टिकट लेकर यात्रा करें.

Platform Ticket

इसके साथ ही आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी यात्रा कर सकते हैं.

Platform Ticket Travell

प्लेटफॉर्म टिकट लेकर आप ट्रेन में चढ़ जाइए, उसके बाद TC से अपनी समस्या बताइए.

Ticket Fine

ऐसे में TC अपने हैंड हेल्ड मशीन से आपके लिए टिकट दे देगा. इस स्थिति में आपको टिकट की मूल्य से 250 रुपये ज्यादा फाइन के तौर पर देना होगा.

TC Ticket News

इस स्थिति में अगर ट्रेन में सीट खाली हुई तो TC आपको टिकट भी दे सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story