बदलते लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से बीमारियां काफी बढ़ गई हैं. बढ़ती बीमारियों में से एक है यूरिक एसिड की समस्या.
यूरिक एसिड
यूरिक एसिड ऐसा रसायन है जो सभी के शरीर में पाया जाता है. इसका एक निश्चित मात्रा में होना सही है, लेकिन उससे ज्यादा होने पर ये कई बीमारियों की वजह बन जाता है.
बीमारियां
यूरिक एसिड बढ़ने की वजह से हाई ब्लड प्रेशर, जोड़ों में दर्द, चलने-फिरने में परेशानी हो सकती है.
आर्थराइटिस
शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा पढ़ने पर क्रिस्टल बनने लगते हैं, जो जॉइंट्स में जमा होना शुरू हो जाते हैं. इसकी वजह से लोगों को जॉइंट्स में असहनीय दर्द होता है.
इलाज
डॉक्टर की मदद से शरीर में बढ़े यूरिक एसिड को कंट्रोल किया जा सकता है.
किडनी और लिवर
यूरिक एसिड बढ़ने के लिए किडनी और लिवर भी जिम्मेदार होते हैं. किडनी और लिवर के सही से काम नहीं कर पाने की स्थिति में यूरिक एसिड बढ़ सकता है.
सीफूड
रेड मीट, ऑर्गन मीट, सीफूड जैसे हाई प्यूरिन फूड्स भी यूरिक एसिड बढ़ने की वजह बनते हैं. इससे बचने के लिए इनका कम से कम सेवन करना चाहिए.
ड्रिंक
शराब, बीयर, सोडा या सहित कई अन्य ड्रिंक ज्यादा पीने से भी यूरिक एसिड बढ़ सकता है.
रेडिएशन थेरेपी
कैंसर की दवाओं, रेडिएशन थेरेपी की वजह से भी शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ सकती है.