घर की इस दिशा में रख दे मोर का पंख रखने से होगी पैसों की बारिश, जल्द ही करें ये उपाय

Zee News Desk
Aug 26, 2023

वास्तु के अनुसार देखा जाए तो घर में मोर का पंख रखना काफी शुभ माना जाता है.

Financial Scarcity

घर में मोर का पंख रखने से आर्थिक तंगी दूर होती है. साथ ही घर में सुख शांति भी बनी रहती है.

Right Direction

हालांकि घर में मोर का पंख रखने से पहले उसकी ठीक दिशा जान लेना बेहद जरूरी है.

East Direction

वास्तु के अनुसार देखा जाए तो हमेशा पूर्व दिशा में ही मोर का पंख रखना चाहिए.

Auspicious Direction

यह दिशा मोर का पंख रखने के लिए काफी शुभ मानी जाती है.

Positive Energy

इस दिशा में मोर का पंख रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है और साथ ही घर के क्लेश भी खत्म होते हैं.

Indradev and Suryadev

घर की पूर्व दिशा का स्वामी इंद्रदेव और सूर्यदेव को माना जाता है.

Sum of Wealth

वहीं मोर का पंख अगर घर की उत्तर और पश्चिम दिशा में रखते हैं तो धन प्राप्ति के योग बनते हैं.

North and West Direction

इसलिए आप धन की प्राप्ति के लिए मोर का पंख घर की उत्तर और पश्चिम दिशा में रख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story