दिल्ली में छोले भटूरे की वो दुकान, जिसके दिवाने है विराट कोहली
Deepak Yadav
Jul 02, 2024
Street Food
दिल्ली में वैसे तो कई जगह ऐसी है जहां पर बढ़िया स्ट्रीट फूड मिलते हैं.
Virat Kohli
क्या आप जानते हैं कि फिटनेस के दीवाने विराट कोहली को छोले भटूरे बहुत पसंद है.
Chole Bhature
विराट कोहली जब भी दिल्ली आते है वह इस दुकान पर छोले भटूरे खाने जरुर जाते है.
Favorite Place
विराट कोहली को कई बार दिल्ली के अशोक नगर में राजौरी गार्डन के पास रामा छोले भटूरे का जिक्र किया है. जो कि उनकी काफी पसंदीदा जगह है.
वहीं विराट के संन्यास लेने के बाद इस जगह की भी एक बार फिर से काफी चर्चा होने लगी है. विराट कोहली बचपन के समय से ही भटूरे खाने इस रामा की दुकान पर जाते थे.
विराट कोहली अब भी इस दुकान में छोले भटूरे खाने जाते है और कार में बैठकर छोले भटूरे खाने का आनंद उठाते है.
Hot Bhatura
विराट कोहली को दुकान पर जाकर गर्म-गर्म भटूरे खाने में काफी आनंद आता है.