अक्सर लोग भूत प्रेतों पर विश्वास नहीं करते हैं.

Prince Kumar
Jul 07, 2023

आज भी भारत की यह कुछ ऐसी जगहें हैं, जो भूतिया कही जाती हैं.

भारत समेत पूरी दुनिया में ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जहा पर कई बार पैरानॉर्मल ऐक्टिविटीज देखी जा चुकी हैं.

जमाली-कमली मस्जिद

दिल्ली में कुतुब मीनार के पास स्थित जमाली-कमली मस्जिद भी अपनी भूतिया कहानियों को लेकर काफी चर्चा में रहता है.

गोलकुंडा किला, हैदराबाद

इस किले का निर्माण तकरीबन 13वीं शताब्दी में हुआ था. वहां के लोगों के अनुसार इस किले में रानी तारामती की आत्मा भटकती है.

बृजराज भवन पैलेस, राजस्थान

यह राजस्थान के सबसे मशहूर होटलों में से एक है. इस होटल में एक अंग्रेज की आत्मा वास करती है.

वृंदावन सोसायटी

ठाणे में स्थित इस सोसायटी को भूतिया कहा जाता है. रात के समय में यहा पर कुछ अजीब घटनाएं महसूस की जा सकती हैं.

अग्रसेन की बावड़ी, दिल्ली

यह दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास स्थित है. इसका निर्माण महाभारत काल के समय पर हुआ था. अब यह जगह पैरानॉर्मल ऐक्टिविटीज के लिए जानी जाती है.

कुलधरा गांव, राजस्थान

इस गांव में पिछले कई सालों से कोई बसेरा नहीं हुआ है क्योंकि यहा अक्सर कई भूतिया घटनाएं होती रहती हैं.

जीपी ब्लॉक, उत्तर प्रदेश

मेरठ में स्थित जीपी ब्लॉक काफी डारावनी जगह है. इसके आस पास जाने से भी लोग काफी डरते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story