The Only Fruit

दुनिया का इकलौता ऐसा फल, जिसे हवाई जहाज में ले जाने पर है प्रतिबंध.

ऐसे कई लोग हैं जो ये नहीं जानते होंगे कि हवाई यात्रा के दौरान इस फल को साथ नहीं लें जाना चाहिए.

हवाई यात्रा के दौरान ऐसे कई सामान होते है जिन्हें आप लेकर नहीं जा सकते हैं.

Punishable Offence

हवाई यात्रा के दौरान बैन वाले सामानों को ले जाना दंडनीय अपराध माना जाता है.

क्या आप जानते है कि दुनिया का ये कौन-सा फल है जिसे आप हवाई यात्रा के दौरान साथ नहीं लेकर जाया जा सकते है.

Coconut

नारियल एक ऐसा फल है जिसे हवाई यात्रा के दौरान ले जाने पर प्रतिबंधित है.

Why is it Banned

सूखा नारियल अत्यधिक ज्वलनशील वस्तु है, इसलिए नारियल को चेक इन सामान में ले जाने की अनुमति नहीं है.

Whole Coconut

आप हवाई जहाज में साबुत नारियल नहीं लेकर जा सकते है, क्योंकि इसके सड़ने या फफूंदी लगने की संभावना ज्यादा रहती है.

Narcotics

फ्लाइट में किसी भी तरह के नशीले पदार्थ जैसे, शराब, सिगरेट, गांजा, गुटखा, जैसे और भी कई तरह के नशीले पदार्थ ले जाना माना है.

Weapon

फ्लाइट में हथियार जैसे बंदूक, लाइटर, पैलेट गन, पिस्तौल आदि चीजों को भी ले जाना वर्जित है.

VIEW ALL

Read Next Story