दुनिया की एक ऐसी बिल्डिंग जो 95 किलोमीटर की दूरी से देती है दिखाई
Deepak Yadav
Jun 22, 2024
क्या आप दुनिया की ऐसी बिल्डिंग के बारे में जानते हैं जो कि 95 किलोमीटर की दूरी से दिखाई देती है.
यह बिल्डिंग संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में स्थित है.
Burj Khalifa
दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा का निर्माण कार्य 2004 में शुरू हुआ था. 828 मीटर ऊंची इस बिल्डिंग में 163 फ्लोर हैं.
Burj Khalifa Inauguration
वहीं इसका उद्घाटन जनवरी 2010 में हुआ था. इसके अलावा बुर्ज खलीफा के नाम 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. जिसमें सबसे ऊंची इमारत से लेकर सबसे ऊंचाई तक जाने वाली लिफ्ट का रिकॉर्ड भी बुर्ज खलीफा के नाम हैं.
Owner of Burj Khalifa
लेकिन क्या आप जानते हैं बुर्ज खलीफा का मालिक आखिरकार है कौन.
Mr Properties
इस विशाल इमारत का मालिक एमआर प्रॉपर्टीज है. जिसके चेयरमैन मोहम्मद अलवर हैं.
वहीं बुर्ज खलीफा को 3 कंपनियों ने मिलकर बनाया था. जिसमें साउथ कोरिया की नामी कंपनी सैमसंग सी एंड टी, बेल्जियम की बीसिक्स और संयुक्त अरब अमीरात की अरबटेक कंपनी का नाम इसमें शामिल हैं.
Environment
वहीं बुर्ज खलीफा को पर्यावरण के नजरिए से भी बनाया गया है.
Water
हर साल बुर्ज खीलफा में से 15 मिलियन हैलन पानी सस्टेनबल तरीके से जुटाया जाता है. वहीं ये पानी पेड़ पौधे में डालने के काम आता है.
95 kilometers
वहीं बुर्ज खलीफा का ऊपरी हिस्सा 95 किलोमीटर की दूरी से भी नजर आता है.