Monsoon

मानसून के समय में नदियों का जलस्तर काफी बढ़ जाता हैं.

Zee News Desk
Jul 18, 2023

Village

जिसके कारण नदी के आस-पास स्थित गांव या कस्बे में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं.

Mark

क्या आप जानते है कि कैसे पता किया जाता है कि नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है या नहीं.

Possibility

नदी जब खतरे के निशान को पार कर लेती है तो बाढ़ की संभावना काफी बड़ जाती है.

control

नदी के पानी को कंट्रोल करने के लिए सिंचाई विभाग और बाढ़ नियंत्रण विभाग अपने कार्य में लग जाते हैं.

Red color

तो वहीं नदी के किनारे पर पिलर होता है. जिस पर लाल रंग का निशान लगा होता है.

flood control

जिस पर बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा नजर रखी जाती है.

Danger

जो कि नदी में बह रहे पानी के खतरे को दर्शाता है.

circumstances

अगर कोई भी नदी इस लाल रंग के निशान को पार कर लेती है. आसपास की जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं.

challenge

तो वहीं सिंचाई विभाग और बाढ़ नियंत्रण विभाग के पास पानी को कम करने की चुनौती बढ़ जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story