चांद को मामा ही क्यों कहा जाता है, जीजा या फूफा क्यों नहीं कहा जाता

Zee News Desk
Jul 28, 2023

चंदा मामा

आप यह तो जानते होंगे कि चांद को मामा कहा जाता है.

पर क्या आप जानते है कि चांद के मामा ही क्यों कहा जाता है.

कहानियां

चंदा मामा दूर के, चंदा मामा की बारात ऐसी बहुत सी कहानियां है जो आप बच्चों को जरूर सुनाते होंगे.

आज हम आपको बताएंगे कि चांद को मामा क्यो कहा जाता है.

धार्मिक और भौगोलिक

चांद को मामा कहने के पीछे धार्मिक और भौगोलिक कारण है.

मां लक्ष्मी का भाई

चांद को मामा इसलिए कहा जाता है क्योकि चांद को मां लक्ष्मी का भाई माना गया है.

मां लक्ष्मी

हम सभी मां लक्ष्मी को अपनी माता के तौर पर मनाते है इसलिए रिश्तों के लिहाज से चांद के साथ हमारा रिश्ता मामा वाला हो जाता है.

भौगोलिक कारण

अगर हम इसके भौगोलिक कारण की बात करें तो चंदा मामा धरती का एकमात्र उपग्रह होने की वजह से यह धरती के चारों ओर चक्कर लगाता है.

मामा

इसलिए इन्हें मामा कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story