Weather Update: Delhi-NCR में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, इस दिन बारिश होने से मिल सकती है राहत
Advertisement
trendingNow1687148

Weather Update: Delhi-NCR में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, इस दिन बारिश होने से मिल सकती है राहत

भीषण गर्मी के दिन आ गए हैं. उत्तर पश्चिम समेत मध्य भारत के कई हिस्सों में भयंकर लू चल रही है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आज भी भीषण गर्मी का कहर जारी है.

गर्मी से लोगों का बुरा हाल (प्रतीकात्मक तस्वीर).
गर्मी से लोगों का बुरा हाल (प्रतीकात्मक तस्वीर).

नई दिल्ली: भीषण गर्मी के दिन आ गए हैं. उत्तर पश्चिम समेत मध्य भारत के कई हिस्सों में भयंकर लू चल रही है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आज भी भीषण गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक आज पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है.

  1. दिल्ली-एनसीआर में पड़ रही भीषण गर्मी
  2. अगले दो दिनों तक गर्मी से नहीं मिलेगी निजात
  3. 31 मई को हो सकती है बारिश

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था, जो इस सीजन के सबसे ज्यादा तापमान के तौर पर दर्ज हुआ है. आपको बता दें कि ऑल टाइम रिकॉर्ड साल 1944 में दर्ज हुआ था, जब पारा दिल्ली के सफदरजंग पर 47.2 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था. गर्मी का पिछला रिकॉर्ड 1998 में दर्ज हुआ था, जब तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था. साल 2002 में भी तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में सूरज का सितम शबाब पर, वाराणसी समेत कई जिलों में प्रचंड गर्मी

मौसम विभाग के मुताबिक, अगर दिल्ली-एनसीआर में आज तापमान 46 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जाता है तो, साल 2002 का गर्मी का रिकॉर्ड टूट जाएगा. आज सुबह न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा ही बना रहेगा. दिल्ली एनसीआर में गर्म हवाएं का कहर भी जारी रहेगा. फिलहाल आने वाले दो दिनों में गर्मी से दिल्लीवासियों को राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग का पुर्वानुमान है कि 29-30 मई को धूल भरी आंधी चलने की संभावना है, जिसके बाद तापमान में गिरावट हो सकती है. साथ ही 31 मई को बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

Trending news