दिल्ली वालों को करना पड़ेगा नए CM का इंतजार, शपथ ग्रहण समारोह में फंसा है ये पेच?
Advertisement
trendingNow12639005

दिल्ली वालों को करना पड़ेगा नए CM का इंतजार, शपथ ग्रहण समारोह में फंसा है ये पेच?

Delhi Oath Ceremony: दिल्ली में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है. बीजेपी की जीत के बाद सीएम कौन बनेगा इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है. पार्टी की मानें तो सीएम चेहरे पर मुहर शीर्ष नेतृत्व लगाएगा. साथ ही कहा जा रहा है की पीएम के अमेरिका दौरे से वापस आने के बाद शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. 

दिल्ली वालों को करना पड़ेगा नए CM का इंतजार, शपथ ग्रहण समारोह में फंसा है ये पेच?

Delhi Oath Ceremony: हरियाणा, महाराष्ट्र से चली बीजेपी की सुनामी दिल्ली में भी देखने मिली, भाजपा की प्रचंड लहर में कई दिग्गज धराशाई हो गए. कई बड़े चेहरे किसी तरह चुनावी मैदान में जीत हासिल कर पाए. भाजपा की आंधी ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के किले को ढहा दिया. इस जीत के बाद अब दिल्ली का अगला सीएम कौन बनेगा इस पर पार्टी विचार विमर्श कर रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि 13 फरवरी के बाद शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है. इसके पीछे की वजह क्या है आइए जानते हैं. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की. जबकि आम आदमी पार्टी के खाते में 22 सीटें गई. 27 साल के लंबे इंतजार के बाद भाजपा ने वापसी की है. इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर चुनाव लड़ा था वहीं भाजपा बिना चेहरा घोषित किए हुए चुनावी मैदान में उतरी थी. ऐसे में अब सीएम कौन बनेगा इसके लिए शीर्ष नेतृत्व ने बैठकें शुरू कर दी है. 

इन चेहरों की है चर्चा 
भाजपा के बहुमत हासिल करने के बाद दिल्ली का नया सीएम कौन बनेगा इस पर चर्चा तेज हो गई है. इसमें परवेश वर्मा को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है. इसके अलावा दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके वरिष्ठ भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष रह चुके प्रमुख ब्राह्मण चेहरा सतीश उपाध्याय, केंद्रीय नेताओं से करीबी संबंध रखने वाले दिल्ली भाजपा के महासचिव आशीष सूद और वैश्य समुदाय से आरएसएस के मजबूत नेता जितेंद्र महाजन अन्य दावेदार हैं.

नए सीएम को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री चुनने का फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा. उन्होंने शीर्ष पद पर नए चेहरे के आने की संभावना भी जताई है. पार्टी ने इस संभावना से भी इनकार नहीं किया कि राष्ट्रीय नेतृत्व दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए किसी महिला उम्मीदवार पर दांव लगा सकता है. 

पीएम का दौरा 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका का दौरा करेंगे. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. ऐसे में चर्चा है कि पीएम के अमेरिका से लौटने के बाद ही शपथ ग्रहण करने की संभावना है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news