Thailand से 18 क्रायोजेनिक टैंकर और फ्रांस से 21 Oxygen संयंत्र आयात करेगी सरकार: अरविंद केजरीवाल
Advertisement
trendingNow1891445

Thailand से 18 क्रायोजेनिक टैंकर और फ्रांस से 21 Oxygen संयंत्र आयात करेगी सरकार: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के सीएम ने कहा कि बीते सप्ताह हुई ऑक्सीजन की किल्लत की भरपाई कर ली गई है और बीते दो दिन में हालात में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि टैंकरों की कमी के चलते दिल्ली सरकार, केंद्र द्वारा तय ऑक्सीजन के कोटे का सही इस्तेमाल नहीं कर पा रही थी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली में जीवन रक्षक ऑक्सीजन (Life Saving Oxygen) की किल्लत के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) थाइलैंड (Thailand) से 18 क्रायोजेनिक टैंकर और फ्रांस (France) से तुरंत उपयोग में लाए जाने वाले 21 ऑक्सीजन संयंत्र का आयात करेगी.

  1. दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला
  2. ऑक्सीजन संकट का होगा समाधान
  3. थाइलैंड और फ्रांस से हो रहा इंतजाम

ऑक्सीजन किल्लत की भरपाई हुई: CM

दिल्ली के सीएम ने कहा कि बीते सप्ताह हुई ऑक्सीजन की किल्लत की भरपाई कर ली गई है और बीते दो दिन में हालात में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि टैंकरों की कमी के चलते दिल्ली सरकार केंद्र द्वारा तय ऑक्सीजन के कोटे की ढुलाई में मुश्किलों से भी जूझ रही थी.

वहीं इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार एक महीने में विभिन्न अस्पतालों में 44 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी, जिनमें से 21 संयंत्र फ्रांस के आयात किये जाएंगे. उनके अनुसार केन्द्र सरकार 30 अप्रैल तक आठ ऑक्सीजन संयंत्र लगाएगी.

ये भी पढ़ें- Corona Updates: पहली बार कोरोना से मौतों का आंकड़ा पहुंचा 3 हजार के पार, 1 दिन में आए 3 लाख 60 हजार से ज्यादा मामले

केंद्र सरकार का आभार

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रदेश को पांच ऑक्सीजन टैंकर उपलब्ध कराने को लेकर केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने केन्द्र सरकार से बैंकाक से ऑक्सीजन टैंकर लाने के लिये वायुसेना के विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. बुधवार के टैंकर दिल्ली आने शुरू हो जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारी उनके साथ बातचीत चल रही है और अबतक उनकी सकारात्मक प्रतिक्रिया रही है.’

हर दिशा में काम कर रही सरकार: केजरीवाल

राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन संकट के समाधान में अन्य राज्यों तथा देश के शीर्ष उद्योगपतियों से मदद की गुहार लगा चुके केजरीवाल ने कहा, ‘हमें उनमें से कई से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. उनमें से ज्यादातर ने शर्त रख दी कि वे चाहते हैं कि उनके नाम उजागर नही किये जायें. यह उनके बड़प्पन की मिसाल है और मैं उन सभी सरकारों, उद्योगपतियों एवं संगठनों के प्रति दिल से आभार प्रकट करना चाहता हूं जो इस मुश्किल दौर में हमारी मदद कर रहे हैं.’

ये भी पढ़ें- त्याग: Coronavirus संक्रमित बुजुर्ग ने पेश की मिसाल, नौजवान को दिलवाया था अपना बेड; 3 दिन बाद हुआ निधन

मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों से त्राहिमाम सदेश आने कम हो गये हैं क्योंकि केंद्र और दिल्ली सरकार की टीमें ऑक्सीजन की किल्लत से निपटने से दिन-रात जुटी हैं.

दूसरी लहर बेहद खतरनाक

उन्होंने कहा, ‘पिछले सप्ताह, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार दिल्ली के काफी मुश्किल भरे रहे. ऑक्सीजन काफी घट गयी थी और हमें डर था कि उसकी कमी के चलते कोई बड़ा हादसा न हो जाए और मौतें न हो जाएं.’

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक और संक्रामक है.

क्या होता है क्रायोजनिक टैंकर ?

ये खास टैंकर लिक्विड ऑक्सीजन को बाहर की गर्मी से बचाता है. क्रायोजेनिक टैंकर में ऐसी गैसों का परिवहन किया जाता है, जिनके लिए बेहद कम तापमान की आवश्यकता होती है. इन गैसों में लिक्विड ऑक्सीजन, लिक्विड हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, हीलियम आदि शामिल हैं.

ऑक्सीजन को टैंकर में बहुत कम तापमान (माइनस डिग्री) पर रखा जाता है. इस टैंकर में दो परतें होती हैं. अंदर वाली परत में लिक्विड ऑक्सीजन होती है. दोनों परतों के बीच निर्वात जैसी स्थिति रखी जाती है ताकि बाहर के वातावरण की गर्मी गैस तक न पहुंच सके.

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news