Delhi पुलिस के निशाने पर 54 लाख गाड़ियां, दिखते ही काटेगी चालान और ले जाएगी थाने
topStories1hindi1563767

Delhi पुलिस के निशाने पर 54 लाख गाड़ियां, दिखते ही काटेगी चालान और ले जाएगी थाने

Delhi पुलिस के निशाने पर 54 लाख गाड़ियां हैं. सार्वजनिक स्थान पर वाहन खड़ा मिलने पर उसे जब्त किया जाएगा. ऐसे वाहन सड़क पर चलते हुए पकड़े गए तो चालान के साथ उसे जब्त किया जाएगा.

Delhi पुलिस के निशाने पर 54 लाख गाड़ियां, दिखते ही काटेगी चालान और ले जाएगी थाने

Delhi Vehicles: अपनी मियाद पूरी कर चुके वाहन अब दिल्ली की सड़कों से हटाए जा रहे हैं. जिन वाहनों की मियाद निकल चुकी है, ऐसे वाहनों को सड़कों से हटाने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग ने यातायात पुलिस व एमसीडी के साथ मिलकर वाहनों के जब्तीकरण का अभियान शुरू किया है.


लाइव टीवी

Trending news