Coronavirus: घरों में ही मनाएं Holi 2021, सार्वजनिक कार्यक्रम किए तो कार्रवाई तय
तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के चलते इस बार भी होली (Holi 2021) का त्योहार फीका पड़ गया है. किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक है. भीड़ जुटाई तो कार्रवाई की जाएगी.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने लोगों से अपील की कि वे होली (Holie 2021) के त्योहार पर सार्वजनिक कार्यक्रमों से बचें और कोविड-19 महामारी दिशा-निर्देशों (Corona Protocol) का पालन करते हुए घरों में ही इस त्योहार को मनाएं. पुलिस ने चेतावनी दी कि त्योहार के दौरान सार्वजनिक उत्सव मनाते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
'सार्वजनिक उत्सव नहीं'
इससे पहले Covid-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने मंगलवार को आदेश जारी कर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी होली एवं नवरात्र जैसे त्योहारों पर कोई सार्वजनिक उत्सव नहीं होगा. मुख्य सचिव विजय देव ने अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है.
'कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें'
डीडीएमए के आदेश का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के पीआरओ चिन्मॉय बिस्वाल ने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पूरी तरह से पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि होली के दौरान लोगों द्वारा मैदान, पार्क , बाजार या धार्मिक स्थलों पर एकत्र होकर सार्वजनिक रूप से उत्सव मनाने की अनुमति नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: एक बार फिर घिरे शशि थरूर, PM Narendra Modi के भाषण पर की टिप्पणी; मांगनी पड़ी माफी
नियम तोड़ने पर कार्रवाई तय
दिल्ली पुलिस के पीआरओ ने कहा, ‘डीडीएमए के आदेश के अनुसार लोगों को बड़ी संख्या में एकत्र होकर होली खेलने की अनुमति नहीं है. दिल्ली पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वे घर पर परिवार के सदस्यों के साथ होली का त्योहार मनाएं. अगर घर के बाहर बड़ी संख्या में एकत्र होकर होली खेलने का मामला आता है तो उसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’
LIVE TV