Weather: मौसम ने अचानक बदली करवट, दिल्ली-NCR में बारिश; पहाड़ों पर बर्फबारी, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार
Advertisement
trendingNow12549940

Weather: मौसम ने अचानक बदली करवट, दिल्ली-NCR में बारिश; पहाड़ों पर बर्फबारी, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार

Rain and Cold Wave Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बारिश (Rain) और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद आने वाली हवाओं ने ठंड और बढ़ा दी है. तापमान में गिरावट के बाद सुबह-सुबह लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास होने लगा है.

Weather: मौसम ने अचानक बदली करवट, दिल्ली-NCR में बारिश; पहाड़ों पर बर्फबारी, कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार

Delhi Rain and Cold Wave: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में रविवार शाम और फिर रात को हुई बारिश (Delhi-NCR Rain) के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके बाद लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास होने लगा है. वहीं, दूसरी तरफ पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के बाद आने वाली हवाओं ने ठंड और बढ़ा दी है. हिमाचल देश की राजधानी शिमला और आसपास के पर्यटक शहरों कुफरी और फागू में रविवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में भी रविवार को बर्फबारी हुई. ताजा बर्फबरी के बाद घूमने आने वाले टूरिस्ट में खुशी की लहर दौड़ गई है.

दिन के तापमान में भी आई गिरावट

दिल्ली में रविवार को सर्दियों के मौसम का अब तक का दूसरा सबसे कम दिन का तापमान दर्ज किया गया, जो 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग (IMD) ने ने बताया कि राजधानी में अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री कम है, जबकि शनिवार को यह 25.4 डिग्री सेल्सियस था. राष्ट्रीय राजधानी में इस मौसम का सबसे कम अधिकतम तापमान 18 नवंबर को दर्ज किया गया था. उस दिन अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा था. दिल्ली में दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 97 प्रतिशत से 68 प्रतिशत के बीच रहा.

आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी में सोमवार को कोहरा छाए रहने अनुमान जताया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया है. राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता (AQI) में रविवार को भी गिरावट दर्ज की गई और एक्यूआई 302 यानी 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा.

गुलमर्ग में बर्फबारी, पर्यटकों में खुशी की लहर

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में रविवार को बर्फबारी होने से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. अधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों के बीच मशहूर गुलमर्ग में दोपहर में बर्फबारी हुई. उन्होंने बताया कि दो से तीन इंच बर्फ जमा हो गई है. उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों सहित कई इलाकों में भी बर्फबारी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी का अनुमान जताया है. ट्रैवल एजेंट उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल अच्छी मात्रा में बर्फबारी हो ताकि पर्यटक आएं और आनंद उठा सकें. पिछले वर्ष गुलमर्ग में बहुत कम बर्फबारी हुई थी, जिसके कारण पर्यटक घाटी से दूर रहे.'

शिमला में मौसम की पहली बर्फबारी, सर्दी बढ़ी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और आसपास के पर्यटक शहरों कुफरी और फागू में रविवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जबकि राज्य के जनजातीय लाहौल और स्पीति जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर जारी बर्फबारी से आसपास की घाटियों में ठंड बढ़ गई है. लाहौल में बर्फ की पतली चादर बिछ गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और सड़कें फिसलन भरी हो गईं. ऊंचे पहाड़ी दर्रों और अन्य ऊंचाई वाले जनजातीय इलाकों में भी ताजा बर्फबारी हुई. मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में अलग-अलग स्थानों पर और बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है और ऊंचाई वाले जनजातीय इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

ताबो में न्यूनतम तापमान शून्य से 13.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, इसके बाद कुकुमसेरी में शून्य से 6.9 डिग्री नीचे, कल्पा में शून्य से 3.3 डिग्री नीचे, रिकांग पियो में शून्य से एक डिग्री नीचे और नारकंडा में शून्य से 0.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. आगामी तीन दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे तीन से चार डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है. मौसम विभाग ने बिलासपुर में भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र के कुछ हिस्सों और मंडी में बल्ह घाटी में बुधवार तक घने कोहरे की ‘येलो’ चेतावनी जारी की है.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news