Sakshi Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली में 16 साल की एक लड़की की हत्या के मामले में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान दिया है. उन्होंने कहा, मुझे अभी इस मामले की खबर मिली है. लोग हमें कट्टरवादी कहते हैं. सनातन में मारना नहीं सिखाया जाता है. ये देखकर खून खौलता है. मैं मारने वाला नहीं बचाने वाला सनातनी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 16 वर्षीय लड़की साक्षी को उसके बॉयफ्रेंड ने बेरहमी से मार डाला. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नीले रंग की टी-शर्ट पहने साहिल लड़की को चाकू मारते हुए देखा जा सकता है. लगभग सात से आठ लोग वहां मौजूद थे, लेकिन वे तमाशबीन बने रहे और वह उसे छुरा मारता रहा.


गहरे लाल रंग की शर्ट पहने एक आदमी बीच-बचाव करने की कोशिश करता है, लेकिन साहिल उसे दूर धकेल देता है. वीडियो में, साहिल लड़की को चाकू मारता रहता है, साथ ही आसपास खड़े लोगों को धमकी भी देता है जिससे वे वहां से चले जाते हैं.  छुरा घोंपने के बाद साहिल ने लड़की को कई बार लात मारी और फिर उस पर पांच बार बोल्डर से वार किया. इसके बाद वह थोड़ी देर के लिए वहां से चला गया, लेकिन कुछ ही देर बाद लौट आता है. वीडियो के अनुसार, वह एक बार फिर से लड़की पर बोल्डर से हमला करता है, उसे कई बार लात मारता है और फिर अंत में चला जाता है.


पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?


पुलिस अधिकारी ने कहा कि नाबालिग साहिल के साथ रिलेशनशिप में थी लेकिन हाल ही में उनके बीच बहस हुई थी. अधिकारी ने कहा, मृतका अपनी दोस्त के बेटे के जन्मदिन में शामिल होने जा रही थी, तभी साहिल ने उसे रोका और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. उसके पिता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है.


प्रारंभिक ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार, लड़की पर 16 बार चाकू से वार किया गया था और एक कुंद वस्तु से हमला करने से उसकी खोपड़ी फट गई थी. वहीं, लड़की के पिता ने आरोपी को फांसी पर लटकाने की मांग की. मृतक लड़की साक्षी के पिता शाहबाद डेयरी की जेजे कॉलोनी में रहते हैं और मजदूरी करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें आरोपी के साथ बेटी के रिलेशनशिप के बारे में पता नहीं था. वह पिछले 15 दिन से शाहबाद डेयरी क्षेत्र में अपनी दोस्त (नीतू) के घर पर रह रही थी.


जरूर पढ़ें...


आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों में दफन 'नंद गोपाल', साक्ष्यों के साथ पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट
साक्षी को मौत की नींद सुलाने के बाद कहां गया था साहिल? ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे