घरों में दौड़ने लगे पंखे, गर्मी से छूटे लोगों के पसीने, पहाड़ों पर बर्फबारी का कहर
Advertisement
trendingNow12683121

घरों में दौड़ने लगे पंखे, गर्मी से छूटे लोगों के पसीने, पहाड़ों पर बर्फबारी का कहर

Today weather Update: मार्च के महीने में उत्तर भारत के कई इलाकों में तपती गर्मी देखी गई है. दिल्ली, यूपी और मध्य प्रदेश में तेज धूप गर्मी बढ़ा रहा है तो वहीं पहाड़ों में फिलहाल ठंडक जारी है. 

घरों में दौड़ने लगे पंखे, गर्मी से छूटे लोगों के पसीने, पहाड़ों पर बर्फबारी का कहर

Weather Update: राजधानी दिल्ली में 2 दिन पहले हुई बारिश के मौसम से मौसम थोड़ा सुहाना दिखने लगा है, हालांकि 2-3 दिनों में वापस तापमान बढ़ेगा और लोगों को गर्मी का एहसास हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 17-18 मार्च 25-30 किलोमीटर की गति तक तक तेज हवाएं चलने की संभावना है. इन दोनों दिन अधिकतम तापमान 30-33 डिग्री तक रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 15-18 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.  

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी डॉन ने जालंधर के यूट्यूबर के घर पर फेंका ग्रेनेड, अमृतसर में भी हुआ था अटैक

यूपी में साफ रहेगा मौसम 
मौसम विभाग के मुताबिक 17 मार्च-18 मार्च 2025 को उत्तर प्रदेश का मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इस दौरान पश्चमी और पूर्वी यूपी में 20-30 किलोमीटर की गति से तेज हवा चलने की संभावना है. 19 मार्च को भी प्रदेश का मौसम साप रहेगा. 20 मार्च को मौसे के पूरी तरह शुष्क रहने की संभावना है. वहीं 21-22 मार्च 2025 को प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. 

पहाड़ों में कायम है ठंडक 
हिमाचल प्रदेश में अब मौसम में सुधार हो रहा है. राज्य के चंबा जिले में हुई भारी बारिश और बर्फबारी के बाद अब स्थिति सामान्य होने लगी है. अब लोग जिले के कई पर्यटन स्थल में आराम से घूम सकते हैं. उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश-बर्फबारी के कारण मौसम ठंडा हो गया है. बद्रीनाथ नेशनल हाइवे समेत कई सड़के बर्फबारी के कारण बंद हो गई हैं. प्रदेश में आज पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिले में बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी के कारण अभी भी रास्ते बंद हैं. वहीं प्रदेश में अभी भी ठंडक बनी हुई है.  

ये भी पढ़ें- पढ़ने में कमजोर बेटों को पिता ने पानी में डुबोकर मार डाला, बाद में खुद लगा ली फांसी

मध्य प्रदेश-झारखंड में बढ़ी गर्मी 
मध्य प्रदेश में मार्च के महीने में तेज गर्मी बढ़ी है. वहीं अब प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है. वहीं झारखंड में भी गर्मी के चलते तापमान 40 डिग्री तक पहुंच चुका है. गर्म हवाओं के कारण कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. माना जा रहा है कि प्रदेश में 19 मार्च से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;