Delhi University Admission: इस तारीख को आएगी डीयू की पहली कट ऑफ, जानें दाखिले की दौड़ से जुड़े जरूरी अपडेट
Advertisement
trendingNow1994052

Delhi University Admission: इस तारीख को आएगी डीयू की पहली कट ऑफ, जानें दाखिले की दौड़ से जुड़े जरूरी अपडेट

Delhi University Update: दिल्ली यूनिवर्सिटी में आज से शुरू हुई प्रवेश परीक्षाएं 3 शिफ्ट में हो रही हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU)की पहली कट-ऑफ लिस्ट (First cut off list) समेत एडमिशन से जुड़ी जानकारी यहां पढ़ें.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के हालात काबू में होने की वजह से धीरे-धीरे शैक्षिक सत्र भी सामान्य होता दिख रहा है. इसी सिलसिले में आज से दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के एंट्रेंस एग्जाम की शुरुआत हो रही है. देश के प्रख्यात विश्वविद्यालयों में शुमार डीयू की प्रवेश परीक्षाएं 26 सितंबर से शुरू होकर 1अक्टूबर 2021 तक चलेंगी. 

  1. दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की दौड़ 
  2. अक्टूबर से शुरू होगा नया सेशन
  3. आज से एंट्रेस एक्जाम की शुरुआत

तीन पालियों में प्रवेश परीक्षा

आपको बता दें कि एंट्रेंस एक्जाम तीन पालियों में हो रहा है. पहली पाली का इंतहान सुबह 8 से 10 बजे तक चलेगा. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 से दोपहर 2:30 तक आयोजित होगी. इसी तरह तीसरी पाली का इंतहान शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा.

ये भी पढ़ें- किसी ने बगैर कोचिंग पाई कामयाबी, कोई तीसरी बार में बना टॉपर; जानें UPSC टॉपर्स के सीक्रेट

एक अक्टूबर को आ सकती है पहली कट ऑफ

सूत्रों के मुताबिक, डीयू की पहली कट-ऑफ लिस्ट 1 अक्टूबर को निकलेगी. विभिन्न यूजी और पीजी कोर्स के लिए करीब 70,000 सीटें उपलब्ध हैं. इस साल भी, डीयू की एडमिशन 2021 प्रक्र‍िया कोविड -19 महामारी के कारण पूरे एहतियात के साथ होगी. वहीं नए सत्र की पढ़ाई के लिए प्रवेश प्रकिया की शुरुआत भी अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- SEC को 140 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी WPP, विवादों में भारत से जुड़ा मामला भी शामिल

वहीं दूसरी कट-ऑफ लिस्ट 8 या 9 अक्टूबर को जारी होने की संभावना है. 

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news