नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के कॉलेजों ने दूसरी कट ऑफ (Delhi University Second Cut Off 2021) जारी कर दी है. कई कॉलेजों में पहली कट ऑफ 100 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. अब दूसरी सूची जारी हुई है लेकिन उसमें भी स्टूडेंट्स को बहुत राहत मिलने की संभावना नहीं लग रही है. 


रामजस-हंसराज में ज्यादा नहीं मिली राहत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामजस कॉलेज ने बीएससी (ऑनर्स) फिजिकल साइंस की दूसरी कट ऑफ (Delhi University Second Cut Off 2021) 100 प्रतिशत से कम होकर 99.33 फीसदी पर आ गई है. हंसराज कॉलेज ने बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस के लिए 100 फीसदी की पहली कट ऑफ जारी की थी. इसी लिस्ट के आधार पर कॉलेज में सारी सीटें फुल हो गई और उसके बाद इस कोर्स में दूसरी कट ऑफ नहीं निकाली गई है. हंसराज कॉलेज ने बीए (ऑनर्स) एंथ्रोपोलॉजी और बीए प्रोग्राम के अर्थशास्त्र एवं वाणिज्य व इतिहास के संजोयन विषयों के लिए भी दूसरी कट ऑफ नहीं निकाली है.


DDU में 1.5 प्रतिशत अंकों की आई कमी


दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज ने अपनी दूसरी कट-ऑफ (Delhi University Second Cut Off 2021) सूची जारी की है. इसमें बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस के लिए 1.5 प्रतिशत अंकों की कमी आई है. इस कॉलेज में पहली सूची में एडमिशन के लिए पाठ्यक्रम के लिए कट-ऑफ 100 प्रतिशत थी, लेकिन पहली सूची के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. जिसके बाद दूसरी कट ऑफ जारी की गई. 


ये भी पढे़ं- DU में दाखिले के लिए परफेक्ट स्कोर बना मुसीबत, 20 सीटों के लिए 100 से ज्यादा आवेदन


आर्यभट्ट कॉलेज में ज्यादा नहीं आई गिरावट


आर्यभट्ट कॉलेज ने भी अपनी दूसरी कट-ऑफ (Delhi University Second Cut Off 2021) सूची जारी की, जिसमें 0.25 से एक प्रतिशत कमी आई है. कॉलेज ने पहली कट ऑफ में सभी कोर्सेज में बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान के लिए अधिकतम कट-ऑफ 98.5 प्रतिशत रखी थी. जिसमें अब कुछ कमी आई है. 


LIVE TV