Delhi Weather On Diwali: क्या कुदरत एक बार फिर दिल्ली वालों पर मेहरबान होगी? क्या आज दिवाली या अगले 5 दिनों में दिल्ली में बारिश होने वाली है, आइए इसके बारे में जानते हैं.
Trending Photos
Delhi Weather News: दिवाली (Diwali) तो आ गई, बारिश की वजह से दिल्ली की हवा भी थोड़ी साफ हुई है. लेकिन अब दिवाली और अगले 5 दिन कैसा मौसम (Weather) रहेगा, इस पर दिल्ली की हवा काफी डिपेंड करेगी. मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान लगाकर बता दिया है कि दिल्ली के मौसम का मिजाज आज और अगले कुछ दिन कैसा रहने वाला है. साथ ही मौसम विभाग ने भी बताया है कि क्या दिवाली या उसके तुरंत बाद सर्दी बढ़ने वाली है. क्या तापमान में कमी आने वाली है? आइए इसके बारे में जानते हैं.
दिवाली पर दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 नवंबर को सुबह धुंध रहेगी. हल्का कोहरा रहेगा. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 13 नवंबर को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. सुबह-सुबह धुंध रह सकती है. हल्का कोहरा छाया रह सकता है. 13 नवंबर को भी मैक्सिमम टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 14 नवंबर को भी आसमान में बादल दिख सकते हैं. सुबह के समय हल्का कोहरा होगा. 14 नवंबर को भी मौसम में कोई खासा बदलाव नहीं होगा. 14 नवंबर को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
— Zee News (@ZeeNews) November 12, 2023
दिल्ली में आसमान कब होगा साफ?
आईएमडी के अनुसार, 15 नवंबर को आसमान साफ रह सकता है. हालांकि, सुबह हल्के कोहरे का सामना करना पड़ सकता है. 15 नवंबर को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 16 नवंबर को भी आसमान साफ रहने की संभावना है. हर दिन की तरह 16 को भी हल्का कोहरा दिख सकता है. इस दिन भी मैक्सिमम टेंपरेचर 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंपरेचर 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
क्या बारिश दिलाएगी राहत?
बता दें कि बीते शुक्रवार को दिल्ली में बारिश हुई थी. जिसकी वजह से एयर क्वालिटी तो सुधरी ही थी, साथ ही मैक्सिमम टेंपरेचर भी गिरकर 22.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. ये इस मौसम के एवरेज टेंपरेचर से 7 डिग्री सेल्सियस कम था. शुक्रवार को दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और आसपास के कई इलाकों में बारिश हुई थी.