शादी से पहले स्टेज पर दूल्हे को घसीट-घसीट कर पीटा, वजह जानकर लोग बोले एकदम सही किया
Demand for Dowry groom beaten by family in Sahibabad: शादी से ठीक पहले क्यों हुई दूल्हे की जमकर धुलाई? इसकी वजह जिसे भी पता चली उसने कहा कि ऐसे लोगों के साथ यही होना चाहिए. दूल्हे (Groom) के परिजन उसे बचाते रहे तो दुल्हन (Bride) के घरवाले भी उसे खींच खींच कर पीटते रहे.
नई दिल्ली: दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के साहिबाबाद में बीती रात एक दूल्हे की जमकर पिटाई (Groom beaten before marriage) हुई. इस पिटाई का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. शादी से ठीक पहले क्यों हुई दूल्हे की जमकर धुलाई इसका सच जानने के बाद वहां पर मौजूद हर शख्स ने कहा कि इस दूल्हे के साथ एकदम सही हुआ.
'दूल्हे के घरवाले बचाते रहे, दुल्हन के परिजन पीटते रहे'
करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में दुल्हन (Bride) के घर वालों ने दूल्हे (Groom) की खींच खीच कर पीटा. दूल्हे के रिश्तेदार उसे बचाने में जुटे है. दरअसल हुआ यूं कि निकाह से ठीक पहले दूल्हे के पिता ने 10 लाख रुपये कैश दहेज के रूप में मांगने की शर्त रख दी. वहीं दूल्हे के पिता ने कहा कि अगर पहले पैसे नहीं मिले तो ये शादी नही होगी.
हालांकि इससे पहले लड़की के घर वालों ने तीन लाख कैश और एक लाख की हीरे अंगूठी (Diamond Ring) दे रखी थी. लेकिन सिर्फ इतने दहेज (Dowry) से दूल्हे के परिजनों का मन नहीं माना. लड़की वालों ने काफी मिन्नतें की लेकिन बात नहीं बनी.
ये भी पढ़ें- कार पर पेट्रोल छिड़क लगाई आग, वीडियो कॉल से पत्नी को LIVE धमकाया, देखें वीडियो
दूल्हे राजा की पिटाई का लाइव शो
फिर शुरू हुआ दूल्हे राजा की पिटाई का लाइव शो. कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. बात निकली तो दूल्हे की सारी पोलपट्टी खुल गई. लड़की के घर वालों के मुताबिक कुछ देर में पता चला कि दूल्हा पहले से ही दो से तीन शादी कर चुका है. लड़की वालों ने उसके गुनाह की तस्वीरें भी लोगों को दिखाई. आपको बता दें कि आरोपी दूल्हे के नाम मुज्जमिल है जो आगरा का रहने वाला है.
(आरोपी की फाइल फोटो)
आपको बता दें कि मैरिज हॉल में दूल्हे की पिटाई का ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी देश के कई शहरों में दहेज मांगने या दूल्हे के शराबी होने की वजह से दूल्हे की पिटाई होने के साथ उनकी शादियां टूट चुकी हैं. वहीं लड़की वालों से झूठ बोलकर पहले से शादी शुदा होने के बावजूद शादी करने का ये मामला और दूल्हे की पिटाई की ये तस्वीर जो हमने आपको दिखाई वो अब तेजी से वायरल हो रही है.
दरअसल इस मामले का जो वीडियो वायरल हुआ उसमें ऐसी भाषा यानी गाली गलौज का इस्तेमाल हुआ कि एक जिम्मेदार मीडिया हाउस होने के नाते हम आपको नहीं दिखा सकते. इसलिए हमने सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना के वीडियो को अपने पाठकों के सामने नहीं रखा.