जम्मू-कश्मीर में बढ़ी तिरंगे की मांग, लोग बोले- सही मायनों में अब मिली आजादी
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में बढ़ी तिरंगे की मांग, लोग बोले- सही मायनों में अब मिली आजादी

दुकानदार राजिंदर कुमार ने बताया कि इस बार पुंछ में तिरंगे की मांग काफी बढ़ गई है. पहले इतनी मांग नहीं हुआ करती थी.

लोगों का कहना है कि आज़ादी तो हमें 1947 में ही मिल गई थी पर सही मायने में आर्टिकल 370 ख़त्म होने के बाद हमें आज़ादी मिली है.

पुंछ: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद फिलहाल घाटी में हालात सामान्य हैं. वहीं, इस बार पुंछ जिले में तिरंगा फहराने का रुझान बढ़ गया है. लोगों में तिरंगा लेने की होड़ लगी है और दुकानों पर तिरंगों की बिक्री बढ़ गई है. लोग इस बार खुशी-खुशी तिरंगों को खरीद रहे हैं. बड़ी तादात में बच्चे प्लास्टिक के तिरंगे खरीद रहे हैं.

fallback

दुकानदार राजिंदर कुमार ने बताया कि इस बार पुंछ में तिरंगे की मांग काफी बढ़ गई है. पहले इतनी मांग नहीं हुआ करती थी पर, इस बार राखी पर भी लोग तिरंगे की मांग कर रहे हैं. बच्चे भी उस राखी की मांग कर रहे है जिस पर तिरंगा बना हो. वहीं, लोगों का कहना है कि आज़ादी तो हमें 1947 में ही मिल गई थी पर सही मायने में आर्टिकल 370 ख़त्म होने के बाद हमें आज़ादी मिली है.

Trending news