साल 2017 की आखिरी सुबह दिल्ली-एनसीआर ने ओढ़ी कोहरे की चादर, थमी रफ्तार
Advertisement

साल 2017 की आखिरी सुबह दिल्ली-एनसीआर ने ओढ़ी कोहरे की चादर, थमी रफ्तार

दिल्ली और आसपास के इलाकों में अंधेरा छटते धुंध इतनी बढ़ गई की सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई दिए.

दिल्ली में धुंध के चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार 20 KMPH, यमुना पुल का नजारा (फोटो- नवीन कुमार)

नई दिल्लीः साल के आखिरी दिन की सुबह दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के साथ हुई. दिल्ली और आसपास के इलाकों में अंधेरा छटते धुंध इतनी बढ़ गई की सड़कों पर वाहन रेंगते दिखाई दिए.राजधानी दिल्ली में यमुना के आसपास के सारे इलाके में घने कोहरे और धुंध की वजह से विजिबिलिटी शून्य पर पहुंच गई.

  1. दिल्ली-एनसीआर को धुंध और कोहरे ने घेरा
  2. सड़कों पर थमी वाहनों की रफ्तार, विजिबिलिटी जीरो
  3. रविवार की वजह से सड़कों पर वाहन तो कम लेकिन दिक्कत वही

वाहनों को अपनी लाइटें और इंडिकेटर ऑन करके ड्राइविंग करनी पड़ी. आईएसबीटी कश्मीरी गेट, यमुना पुश्ता, लक्ष्मी नगर, अक्षरधाम और नोएडा तक के सारे रास्ते धुंध के चलते वाहनों की गति 20 से 30 किलीमीटर प्रतिघंटे की रही. 

fallback

हालांकि रविवार होने की वजह से सुबह सड़कों पर आम दिन की तरह ट्रैफिक नहीं था. वरना हालत स्थिति ज्यादा खराब हो सकती है.

एनएच 24 पर धुंध की वजह से दुर्घटना की भी खबर है. यहां एक सेंट्रो कार हाइवे से नीचे गिर गई. एनएच 24 पर वाहन 20 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलते दिखे. यहां दिल्ली से लेकर मेरठ तक धुंध ही धुंध दिखाई दी.

 

 

आज सुबह दिल्ली के विजय चौक पर भी धुंध का नजारा कुछ ऐसा दिखा.  

Trending news