पंचकूला हिंसा के मामले में डेरा सच्चा सौदा के दो मुख्य पदाधिकारी गिरफ्तार
Advertisement

पंचकूला हिंसा के मामले में डेरा सच्चा सौदा के दो मुख्य पदाधिकारी गिरफ्तार

पंचकूला में आगजनी और हिंसा में 35 लोग मारे गए थे और सैकड़ों अन्य लोग घायल हो गए थे.

(प्रतीकात्मक फोटो)

चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला में कथित तौर पर हिंसा भड़काने के लिए डेरा के दो मुख्य पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पंचकूला के पुलिस उपायुक्त मनबीर सिंह ने कहा, ‘‘पंचकूला में डेरा सच्चा सौदा केंद्र के प्रभारी चमकौर सिंह और डेरा के मुख्य पदाधिकारी दान सिंह को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है.’’ पुलिस ने बताया कि दोनों को 25 अगस्त को पंचकूला में भड़की हिंसा के संबंध में गिरफ्तार किया गया है. 

पुलिस ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने राम रहीम की सुरक्षा का हिस्सा रहे पंजाब पुलिस के कमांडो करमजीत सिंह को भी पटियाला से गिरफ्तार किया है.  कमांडो को पंचकूला अदालत परिसर से राम रहीम सिंह को मुक्त कराने की साजिश रचने में कथित भूमिका के लिए पकड़ा गया.

पंचकूला के डीसीपी ने कहा, ‘‘तीनों को आज अदालत में पेश किया जाएगा.’’ पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत ने 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के एक मामले में दोषी ठहराया था जिसके बाद हिंसा भड़क गई थी.

 

Trending news