अहमदाबाद: CDS जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) की मौत को लेकर अपने फेसबुक पेज पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले गुजरात के एक 44 वर्षीय व्यक्ति को अहमदाबाद साइबर क्राइम सेल ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.


गुजरात का शख्स गिरफ्तार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि उन्हें उनके पिछले पोस्ट के लिए गिरफ्तार किया गया है. उसमें भी अपमानजनक टिप्पणी की गई थी, लेकिन यह तब उजागर हुआ, जब नवीनतम टिप्पणी सामने आई. साइबर क्राइम सेल की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरोपी की पहचान शिवभाई राम के रूप में हुई है, जो गुजरात में अमरेली जिले के राजुला तालुका स्थित भेराई गांव का निवासी है.


इन कारणों के चलते हुई गिरफ्तारी


हालांकि, विज्ञप्ति में जनरल रावत के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है. जनरल रावत की बुधवार को तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 12 अन्य लोगों के साथ मौत हो गई थी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि आरोपी को धारा 153-ए के तहत विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और IPC की धारा 295-ए के तहत धर्म का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से दुर्भावनापूर्ण कृत्यों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें: 31 जनवरी तक बढ़ी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक, ओमिक्रॉन के खतरे के बीच सरकार का फैसला


VIDEO-


रडार पर था शख्स


सहायक पुलिस आयुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा, ‘जनरल बिपिन रावत पर कुछ अपमानजनक पोस्ट शेयर करने के बाद आरोपी हमारे रडार पर आ गया था. उसकी टाइमलाइन स्कैन करने पर, हमें पता चला कि उसने पहले हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट साझा किए थे. उसने अपने फेसबुक में पुराने पोस्ट में निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए अपमानजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया था.’


यह भी पढ़ें: वह शख्‍स अरेस्‍ट जिसने जैकलीन और सुकेश की कराई 'दोस्‍ती'


घर से उठा कर लाई पुलिस


FIR दर्ज करने के बाद साइबर क्राइम सेल के अधिकारी आरोपी युवक को उसके पैतृक स्थान अमरेली से पकड़कर आए हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच से पता चला है कि राम की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं हैं और वह आपत्तिजनक पोस्ट साझा कर सुर्खियों में रहना चाहता है.


LIVE TV