स्वदेशी Tooter से Twitter को मिला ये कम्पटीशन, मजेदार Memes की आई बाढ़
Advertisement

स्वदेशी Tooter से Twitter को मिला ये कम्पटीशन, मजेदार Memes की आई बाढ़

टूटर (Tooter) की चर्चा जोरों पर है. ट्विटर (Twitter) पर लोग जमकर देशी Memes शेयर कर रहे हैं. लोग देशी स्टाइल में विदेशी चीजों से तुलना कर रहे हैं. ये  Memes भले ही थोड़े शरारती हैं लेकिन मजेदार हैं.

फोटो साभार ट्विटर.

नई दिल्ली: ट्विटर (Twitter) सहित पूरे सोशल मीडिया जगत में उन यूजर्स की भरमार हो गई, जो माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट के भारतीय संस्करण 'टूटर' (Tooter) के बारे में लगातार बात कर रहे हैं. Tooter पर tooter.in वेबसाइट से पहुंचा जा सकता है. होमपेज पर 'मेड इन इंडिया' (Made In India) टैगलाइन के साथ 'Tooter' लिखा है. ट्विटर के  भारतीय संस्करण 'टूटर' ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. नया मंच स्वदेशी सोशल नेटवर्क के रूप में अपनी पहचान बना रहा है.

  1. देशी टूटर पर ट्विटर के लिए जा रहे मजे

    यूजर्स देशी Memes कर रहे शेयर

    ट्विटर का स्वदेशी वर्जन है टूटर
     

टूटर (Tooter) से तुलना करते हुए लोग ट्विटर जमकर देशी Memes शेयर कर रहे हैं. लोग देशी स्टाइल में विदेशी चीजों से तुलना कर रहे हैं. ये  Memes भले ही थोड़े शरारती हैं लेकिन मजेदार हैं. मजाकिया अंदाज में ट्विटर पर टूटर से तगड़ी वाली तुलना चल रही है. देखिए लोग कैसे-कैसे Memes शेयर कर रहे हैं-

Haha!
 

 

हमने कुछ नहीं देखा!

 

हमने कुछ नहीं कहा!

 

हमने कुछ नहीं सुना!

 

 

टूटर और ट्विटर!
 

LIVE TV

 

Trending news