Maharashtra में गिरने लगा कोरोना का ग्राफ, Dharavi में 2 महीने में पहली बार 10 से भी कम नए मामले
Advertisement
trendingNow1898466

Maharashtra में गिरने लगा कोरोना का ग्राफ, Dharavi में 2 महीने में पहली बार 10 से भी कम नए मामले

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायररस के 37,236 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,38,973 हो गई है.

Maharashtra में गिरने लगा कोरोना का ग्राफ, Dharavi में 2 महीने में पहली बार 10 से भी कम नए मामले

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में लागू संपूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) जैसी पाबंदियों का असर अब दिखने लगा है. पिछले 24 घंटों की कोरोना रिपोर्ट देखें तो आपको बड़ा फर्क नजर आएगा. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी (Dharavi) में 2 महीने में पहली बार नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 से नीचे रही है.

24 घंटे में 37,236 नए मरीज, 549 की मौत

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायररस के 37,236 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,38,973 हो गई. अभी राज्य में 5,90,818 एक्टिव केस हैं, जिनका हॉस्पिटल और होम क्वारंटीन में इलाज चल रहा है. वहीं एक दिन में 549 मरीजों की मौत भी हो गई है, जिसके बाद कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर  76,398 हो गया है. लेकिन राहत की बात है कि अभी तक कुल 44,69,425 मरीज रिकवर हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- Oppo के स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 80% तक का डिस्काउंट, 1 रुपये की डील भी है खास

धारावी में अभी भी कोरोना के 727 एक्टिव केस

सिर्फ मुंबई की बात करें तो यहां बीते एक दिन में 1,794 नए कोरोना के केस सामने आए हैं. साथ ही 74 लोगों की जान गई है. शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,78,269 हो गई है. जबकि अब सिर्फ 45,534 कोरोना के एक्टिव केस हैं. वहीं धारावी में इस समय 727 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं, जबकि 5,561 मरीज अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं. BMC के मुताबिक, एक दिन पहले यानी रविवार को यहां कोरोना के 13 नए संक्रमित मरीज मिले थे. जबकि 8 अप्रैल को सबसे अधिक 99 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news