डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम को लेकर बीते 72 घंटों में केंद्र सरकार को असहज किया है.
Trending Photos
Donald Trump's Role In Ceasefire : क्या अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम (India Pakistan Ceasefire ) को लेकर बीते 72 घंटों में केंद्र सरकार को असहज किया है. बहुत से लोगों का मानना है कि अगर पाकिस्तान को करारा जवाब देकर भारत ने पाकिस्तान पर स्ट्रैटजिक लीड यानी रणनीतिक बढ़त बना ली थी तो उसे बिना झुकाये या बिना माफी मंगाये क्यों छोड़ दिया? दूसरा सवाल ये उठा कि जब बदला ले ही रहे थे और पाकिस्तान की अकल ठिकाने लगा दी थी तो ये बात ट्रंप ने पहले क्यों बताई. यानी ट्रंप के उस ट्वीट के बाद भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी का प्रेस कॉन्फ्रेंस करना भी लोगों को अखरा था. अभी उस झटके से लोग बाहर आए ही थे कि भारत-पाकिस्तान के बीच कथित संघर्ष विराम को लेकर ट्रंप ने एक बम और फोड़ दिया.
ट्रंप का दावा झूठा? भारत सरकार ने किया खंडन
सोमवार को ट्रंप ने एक और बयान'बम' छोड़ते हुए कहा, 'मैंने भारत-पाकिस्तान दोनों को ट्रेड देने यानी बिजनेस में छूट देने और अन्य सहयोग की धमकी देकर युद्ध विराम कराया.'
India rebuts the United States' claim. After Operation Sindoor commenced, US Vice President JD Vance spoke to PM Modi on 9th May. US Secretary of State, Marco Rubio spoke to EAM Dr S Jaishankar on 8th May and 10th May and to NSA Doval on 10th May. There was no reference to trade… pic.twitter.com/3ZIQDARZSG
— ANI (@ANI) May 12, 2025
अब इसे लेकर बयानबाजी और अटकलों का दौर शुरू होते ही भारत सरकार ने फौरन यूएस सरकार और यूएस मीडिया के नैरेटिव पर सफाई देते हुए कहा- 'ऐसा कुछ नहीं हुआ था.' सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक भारत सरकार की पाकिस्तान के साथ उस समय जारी संघर्ष को लेकर अमेरिकी प्रशासन से दो बार बात हुई लेकिन बिजनेस से रिलेटेड कोई चर्चा नहीं हुई.'
पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद ट्रंप के बयान का भारत सरकार ने इस बार फौरन खंडन किया. सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने 9 मई को पीएम मोदी से बात की थी. इसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने 8 मई और 10 मई को विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से और 10 मई को एनएसए डोभाल से बी बात की थी. इनमें दोनों बार यानी दोनों नेताओं से हुई किसी भी चर्चा में व्यापार का कोई संदर्भ नहीं था.
पीएम मोदी ने सीजफायर पर क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा, 'ऑपरेशन रुका है... खत्म नहीं हुआ है. आगे से किसी भी आतंकवादी घटना का ऐसा ही जबरदस्त मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. न्यूक्लियर-न्यूक्लियर चिल्लाना काम नहीं आएगा. टेरर और ट्रेड, टेरर और वाटर एक साथ न बहेगा. ऑपरेशन सिंदूर और आगे के एक्शन जैसा ही जवाब दिया जाएगा.'