शशि थरूर के गले से लटके इस डिवाइस को आपने देखा क्या?
Advertisement
trendingNow1782352

शशि थरूर के गले से लटके इस डिवाइस को आपने देखा क्या?

कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) के गले से लिपटे इस डिवाइस पर आपका ध्यान गया क्या? क्या आपको पता है कि शशि थरूर के गले में क्या लटका है? दरअसल, ये एक डिवाइस है, जो हवा को साफ रखता है.

शशि थरूर

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) के गले से लिपटे इस डिवाइस पर आपका ध्यान गया क्या? क्या आपको पता है कि शशि थरूर के गले में क्या लटका है? दरअसल, ये एक डिवाइस है, जो हवा को साफ रखता है. ये एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) है.

  1. शशि थरूर गले में पहनते हैं एयर प्यूरीफायर
  2. मोबाइल से जुड़ा गैजेट समझने की न करें भूल
  3. चार्ज होने के बाद तीन फिट तक की हवा को रखता है स्वच्छ

कोरोना महामारी के बाद से पहने हैं ये खास डिवाइस
शशि थरूर फिटनेस को लेकर सतर्क रहते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण को देखते हुए वो अक्सर एयर प्यूरीफायर पहने रहते हैं. ये डिवाइस न सिर्फ हवा को स्वच्छ बनाती है, बल्कि हवा से फैलने वाले वायरस (Airborne Virus) को भी फिल्टर करता है.

एयरटेमर डिवाइस है खास
इस खास प्यूरीफायर गैजेट का नाम AirTamer है. इस डिवाइस को चलते-फिरते इस्तेमाल किया जा सकता है. दावा है कि यह डिवाइस अपने आसपास से 3 फीट तक की दूरी की हवा को साफ कर सकती है.

चार्जेज डिवाइस
एयरटेमर को आसानी से चार्ज कर सकते हैं. 50 ग्राम वजन वाला ये गैजेट एक बार फुल चार्ज करने के बाद 150 घंटे तक काम में लाया जा सकता है. इस डिवाइस की कीमत करीब 8000 रुपए है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news