नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) के गले से लिपटे इस डिवाइस पर आपका ध्यान गया क्या? क्या आपको पता है कि शशि थरूर के गले में क्या लटका है? दरअसल, ये एक डिवाइस है, जो हवा को साफ रखता है. ये एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना महामारी के बाद से पहने हैं ये खास डिवाइस
शशि थरूर फिटनेस को लेकर सतर्क रहते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण को देखते हुए वो अक्सर एयर प्यूरीफायर पहने रहते हैं. ये डिवाइस न सिर्फ हवा को स्वच्छ बनाती है, बल्कि हवा से फैलने वाले वायरस (Airborne Virus) को भी फिल्टर करता है.


एयरटेमर डिवाइस है खास
इस खास प्यूरीफायर गैजेट का नाम AirTamer है. इस डिवाइस को चलते-फिरते इस्तेमाल किया जा सकता है. दावा है कि यह डिवाइस अपने आसपास से 3 फीट तक की दूरी की हवा को साफ कर सकती है.


चार्जेज डिवाइस
एयरटेमर को आसानी से चार्ज कर सकते हैं. 50 ग्राम वजन वाला ये गैजेट एक बार फुल चार्ज करने के बाद 150 घंटे तक काम में लाया जा सकता है. इस डिवाइस की कीमत करीब 8000 रुपए है.