राहुल गांधी का Twitter पर ये है नया पता, Office of RG हुआ बंद
Advertisement

राहुल गांधी का Twitter पर ये है नया पता, Office of RG हुआ बंद

इससे पहले ऑफिस ऑफ आरजी के नाम से यह अकाउंट था.

राहुल गांधी का Twitter पर ये है नया पता, Office of RG हुआ बंद

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक नए अंदाज में एंट्री की है. Office Of RG के नाम से पहले से चल रहे अकाउंट को अब @RahulGandhi का नाम दे दिया गया है. इस अकाउंट की प्रोफाइल पिक में राहुल गांधी की तस्वीर है, जिसके साथ राहुल गांधी का संक्षिप्त परिचय भी दिया गया है. परिचय में लिखा है, 'यह राहुल गांधी का आधिकारिक अकाउंट है. संसद के सदस्य. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष.' राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट से सबसे लेटेस्ट ट्वीट सुबह करीब 9:21 बजे किया गया है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी के 2 दिवसीय अधिवेशन का जिक्र किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'प्रतिनिधि और विशिष्ट अतिथियों का कांग्रेस समग्र में स्वागत है. अगले दो दिन मैं आपलोगों से बातचीत करूंगा और अनुभव व नजरिया साझा करूंगा, जिससे हम साथ में कांग्रेस पार्टी को और मजबूत बनाने की दिशा में कदम उठाएंगे. जय हिन्द'

  1. राहुल गांधी के नाम से ट्विटर पर नया अकाउंट.
  2. इससे पहले ऑफिस ऑफ आरजी के नाम से यह अकाउंट था.
  3. इस अकाउंट को फॉलो करने वालों की संख्या करीब 62 लाख.

इससे ठीक पहले लड़ाकू विमान के सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेने वाला ट्वीट भी राहुल गांधी के नए नाम वाले अकाउंट से ही किया गया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'कतर को यह प्रति विमान 1319 करोड़ रुपए में बेचा गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार को यह 1670 करोड़ रुपए में बेचा गया. पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान इसके लिए प्रति विमान 570 करोड़ रुपए का सौदा हुआ था.' राहुल ने कहा, 'प्रति विमान 1100 करोड़ रुपए या 36,000 करोड़ रुपए (36 विमानों की कीमत) यानी हमारे रक्षा बजट का 10 प्रतिशत जेब में.’

पहले यह ट्विटर अकाउंट ऑफिस ऑफ आरजी के नाम से था. खबर लिखे जाने तक @RahulGandhi के ट्विटर अकाउंट से 3629 टवीट्स किए जा चुके थे. फिलहाल इस अकाउंट को फॉलो करने वालों की संख्या करीब 62 लाख (6.19 मिलियन) है. राहुल गांधी इसके जरिए लालू प्रसाद, अखिलेश यादव और ममता बनर्जी सहित 94 अन्य को फॉलो करते हैं.

Trending news