Dilip Ghosh Controversy: सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे दिलीप घोष महिलाओं के साथ बदतमीजी करने के बाद अबवापस अपने नए बयान से विवादों में घिर गए हैं. उन्होंने कहा कि वह अपना बर्ताव नहीं बदलेंगे.
Trending Photos
Dilip Ghosh: पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में एक सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा के पूर्व सांसद दिलीप घोष ने विवाद खड़ा किया. यहां मौजूद प्रदर्शनकारी महिलाओं के विरोध करने पर उन्होंने बदतमीजी की और अपमानजनक शब्द कहे. वहीं अब इसपर गंभीर विवाद खड़ा होने के बावजूद उनका रवैया जस का तस ही देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि वह अपना रवैया बिल्कुल नहीं बदलने वाले हैं.
ये भी पढे़ं- अरे भाई गजब! ये तो चमत्कार ही है... हवा से बना डाला पानी; देखकर यकीन नहीं होगा
एक और विवादित बयान
'TOI' की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व सांसद ने मामले को लेकर कहा कि वह अपना बर्ताव नहीं बदलेंगे. वहीं प्रदर्शनकारी महिलाओं को लेकर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा,' जरूरत पड़ी तो मैं घर पर घुसुंगा और उन्हें मारुंगा. मैं उन्हें उनके घर से बाहर खींचूंगा और सड़कों पर उन्हें मारुंगा.' दिलीप घोष से जब उनके इस बर्ताव को लेकर बीजेपी के एक्शन लेने की बात कही गई तो उन्होंने कहा,' दिलीप घोष को किसी पार्टी की जरूरत नहीं है.'
महिलाओं के साथ की बदतमीजी
बता दें कि शुक्रवार 21 मार्च 2025 को दिली घोष खड़गपुर नगरपालिका में एक सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान प्रदशर्नकारी महिलाओं ने उनका विरोध करते हुए कहा कि जब वे सांसद थे तब यहां क्यों नहीं आए. पार्षद के सड़क बनवाने पर वह उद्घाटन करने आए. इस पर भड़के घोष ने महिलाओं से कहा कि उन्होंने सांसद रहते हुए इसके लिए फंड दिया था. यह किसी के बाप का पैसा नहीं है.
ये भी पढ़ें- नागपुर हमले में मालेगांव कनेक्शन; फडणवीस ने जताया शक, कैसे जुड़े हैं बांग्लादेश से तार?
'घर से बाहर निकालकर पीटूंगा...'
महिलाओं ने जब उनसे कहा कि वह उनके पिता को बीच में क्यों ला रहे हैं तो इस पर घोष ने कहा,' मैं तुम्हारी 14 पीढ़ियों को याद दिलाऊंगा.' इसके बाद महिलाओं ने नेता की गाड़ी को घेर लिया, जिससे वे बुरी तरह नाराज हो गए. उन्होंने अपना आपा खोते हुए कहा,' इस तरह चिल्लाओ मत. मैं तुम्हारा गला घोंट दुंगा.' दिलीप घोष ने इस पूरे मामले को लेकर कहा,' अगर कोई बुरा बर्ताव करेगा, भले ही किसी भी पार्टी का हो मैं उसे उसके घर से बाहर निकालकर पीटूंगा. चाहे वह कितना भी बड़ा नेता क्यों न हो.'