Delhi: 10th-12th के स्कूल खुलने को लेकर SOP जारी, ऑनलाइन क्लासेज भी चलेंगी
Advertisement
trendingNow1961249

Delhi: 10th-12th के स्कूल खुलने को लेकर SOP जारी, ऑनलाइन क्लासेज भी चलेंगी

कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) कम होने के बाद देश के ज्यादातर राज्यों में पाबंदियों के साथ स्कूलों और कॉलेजों को खोला जा रहा है. दिल्ली में 10th-12th के बच्चों को बोर्ड एग्जाम के प्रैक्टिकल और कुछ एक्टिविटीज के लिए स्कूल आने की परमीशन दी थी. अब SOP जारी की गई है. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) के शिक्षा निदेशालय ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के स्कूल आने को लेकर SOP यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है. इससे पहले दिल्ली सरकार ने 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को एडमिशन, काउंसलिंग, गाइडेंस के लिए या फिर बोर्ड एग्जाम के प्रैक्टिकल संबंधित एक्टिविटीज के लिए स्कूल आने की परमीशन दी थी.

  1. दिल्ली सरकार शिक्षा निदेशालय ने जारी की SOP
  2. बच्चों को पेरेंट्स से कंसेंट लेटर लेकर आना होगा स्कूल
  3. Symptoms वाले छात्र या टीचर को स्कूल आने की परमीशन नहीं

पेरेंट्स से कंसेंट लेटर लेकर आना होगा

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (Delhi Directorate of Education) ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए जो SOP यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है उसके मुताबिक, जो छात्र स्कूल आना चाहता हैं उसको अपने पेरेंट्स से कंसेंट लेटर लेकर आना होगा. ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी, जो छात्र ऑनलाइन क्लास जारी रखना चाहते हैं उनको ऐसा करने की परमीशन रहेगी.

Symptoms वाले छात्र या टीचर स्कूल न आएं

हेड ऑफ स्कूल छात्रों का शेड्यूल कुछ इस तरह बनाएंगे ताकि क्लास या लेबोरेटरी में कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पालन हो सके. छात्रों को बताया जाए कि वह अपनी बुक, कॉपी या स्टेशनरी शेयर ना करें. किसी भी लक्षण (Symptoms) वाले छात्र या टीचर को स्कूल में आने की परमीशन नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी वारदात, BJP नेता और पत्नी की गोली मारकर हत्या

स्कूल में क्वारंटाइन रूम का भी इंतजाम हो

इसके साथ ही नए SOP के मुताबिक स्कूल के एंट्री गेट पर अनिवार्य रूप से थर्मल स्कैनिंग होगी. स्कूल एंट्री, क्लासरूम एंट्री, लैबोरेट्री एंट्री या अन्य सार्वजनिक स्थलों की एंट्री पर हैंड सैनिटाइज करना अनिवार्य होगा. स्कूल के अंदर इमरजेंसी हालात के लिए एक क्वारंटाइन रूम का भी इंतजाम रखना होगा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news