औरंगजेब से अचानक दिशा सालियान, कैसे शिफ्ट हो गई महाराष्ट्र की राजनीति? बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचा केस
Advertisement
trendingNow12687265

औरंगजेब से अचानक दिशा सालियान, कैसे शिफ्ट हो गई महाराष्ट्र की राजनीति? बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचा केस

Disha Salian case: दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस केस की सीबीआई जांच और शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. इस याचिका के बाद वहां राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.

औरंगजेब से अचानक दिशा सालियान, कैसे शिफ्ट हो गई महाराष्ट्र की राजनीति? बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचा केस

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति ने करवट ले ली है. बीते दिनों से औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग और इस पर विवाद हुआ. अब दिशा सालियान की मौत का मामला सुर्खियों में आ गया है. दिशा के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस केस की सीबीआई जांच और शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. इस याचिका के बाद वहां राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने इसे साजिश करार देते हुए कहा है कि यह राजनीति सिर्फ आदित्य ठाकरे की छवि खराब करने के लिए हो रही है. इन सबके बीच आइए यह मामला समझ लेते हैं. 

दिशा सालियान केस, कैसे पांच साल बाद फिर गरमाया
असल में 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड में दिशा सालियान की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. तब इसे आत्महत्या बताया गया था. अब पांच साल बाद दिशा के पिता ने इस केस की नए सिरे से जांच कराने और आदित्य ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई थी और कुछ प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए राजनीतिक साजिश रची गई थी.

सुशांत सिंह राजपूत कनेक्शन
दिशा सालियान दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं. उनकी मौत के ठीक छह दिन बाद 14 जून 2020 को सुशांत का शव उनके घर में लटका मिला था. दोनों मामलों को लेकर कई बार सवाल उठाए गए हैं लेकिन पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया. भाजपा नेता नितेश राणे और पत्रकार अर्नब गोस्वामी समेत कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए थे और दोनों केस को आपस में जोड़ते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी.

हाईकोर्ट में दायर याचिका में क्या मांग की गई?
दिशा के पिता की याचिका में आदित्य ठाकरे, फिल्म अभिनेता सूरज पंचोली, डिनो मोरिया, मुंबई पुलिस और तत्कालीन मेयर किशोरी पेडनेकर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने मांग की है कि इस मामले की जांच सीबीआई या एनआईए से कराई जाए और इसे किसी ईमानदार अधिकारी की निगरानी में रखा जाए. याचिका में दावा किया गया है कि मुंबई पुलिस और पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने उन्हें गुमराह किया और उन पर दबाव बनाया गया था.

इधर राजनीतिक बयानबाजी तेज
इस मामले में शिवसेना UBT नेता संजय राउत ने कहा कि पुलिस जांच में यह साबित हो चुका है कि दिशा सालियान की मौत एक दुर्घटना थी न कि हत्या. उन्होंने इसे आदित्य ठाकरे के खिलाफ साजिश बताया और कहा कि औरंगजेब के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए इसे उछाला जा रहा है. वहीं एनसीपी-एससीपी विधायक रोहित पवार ने कहा कि यह मामला अब कोर्ट में है और कोर्ट जो भी फैसला करेगा हमें मानना पड़ेगा. दूसरी ओर भाजपा इस मामले को लेकर हमलावर है और विपक्षी गठबंधन को घेर रही है.

मामले में सुशांत के पिता क्या बोले
दिशा सालियान मामले पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कहा कि पहले दिशा सालियान के पिता ने कहा था वे कुछ नहीं जानते हैं आत्महत्या ही होगी. बाद में किस बात पर वे कह रह हे हैं कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है ये मुझे नहीं पता. उन्होंने जो किया है ठीक किया है. इससे सुशांत का केस भी साफ हो जाएगा कि क्या हुआ था. पहले की सरकार और अब की सरकार में फर्क है. वर्तमान मुख्यमंत्री अपने स्तर पर जो भी करेंगे सही करेंगे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;