दिवाली पर इन शुभ मुहूर्त पर करें पूजा, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद
Advertisement

दिवाली पर इन शुभ मुहूर्त पर करें पूजा, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

दिवाली पर सच्चे मन से और शुभ मुहूर्त में पूजा करने पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है, जिससे धन से संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और घर में सुख-शांति का वास होता है. 

प्रदोष काल में पूजा का है खास महत्व (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: दिवाली पर सच्चे मन से और शुभ मुहूर्त में पूजा करने पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है, जिससे धन से संबंधित सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और घर में सुख-शांति का वास होता है. इस बार दिवाली पूजा के लिए तीन मुहूर्त हैं, इनमें से किसी भी समय पर आप मां लक्ष्मी और भगवान गणेज की अराधना कर शुभ फल की प्राप्ति कर सकते हैं. धर्म शास्त्रों में दिपावली में लक्ष्मी गणेश पूजन में प्रदोष काल का भी खासा महत्व होता है. दिन-रात के संयोग को ही प्रदोष काल कहते है.

  1. दिवाली 2017 के पूजा के शुभ मुहूर्त
  2. रात 12.10 बजे शुरू होगी अमावस्या
  3. प्रदोष काल में पूजा का है खास महत्व

दिवाली के शुभ मुहूर्त
प्रदोष काल मुहूर्त
मां लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त: शाम 05.43 से 08.16 तक
वृषभ काल: शाम 7.11 से 9.06 तक 
 
चौघड़िया पूजा मुहूर्त
सुबह: 6.28 से 7.53 
शाम: 4.19 से 8.55

Happy Diwali विश करने के लिए ये हैं बेहतरीन 10 मैसेज

महानिशिता काल मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा का अवधि- 51 मिनट
महानिशिता काल- 11.40 से 12.31

रात 12:30  पर शुरु होगी दीपावली
इस बार अमावस्या तिथि 18 अक्टूबर को रात्रि 12.10 बजे लगेगी जो 19 अक्टूबर को रात 12.32 बजे तक रहेगी. यानि दिवाली की शुरुआत 18 अक्टूबर को रात 12.10 पर हो जाएगी. दीपावली पूजन में अमावस्या तिथि, प्रदोष निशीथ और महानिशीथ काल का विशेष महत्व होता है. जो लोग प्रदोष काल में पूजन नहीं कर सकते, वह निशीथ एवं महानिशीथ काल में पूजा कर सकते हैं.

Trending news