मुस्लिम आरक्षण पर डीके शिवकुमार ने ऐसा क्या कहा, नेहरू का नाम लेकर बरस रही भाजपा
Advertisement
trendingNow12692080

मुस्लिम आरक्षण पर डीके शिवकुमार ने ऐसा क्या कहा, नेहरू का नाम लेकर बरस रही भाजपा

Muslim Reservation Karnataka: कर्नाटक में मुस्लिमों को 4% आरक्षण के मुद्दे पर आज राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. सत्ता पक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधा. जे पी नड्डा ने इस आरक्षण को वापस लेने की मांग की. उधर, खरगे ने कहा कि संविधान कोई बदल नहीं सकता हम लोग संविधान बचाने वाले हैं. इधर, डीके शिवकुमार के बयान को लेकर नया विवाद छिड़ गया है.

मुस्लिम आरक्षण पर डीके शिवकुमार ने ऐसा क्या कहा, नेहरू का नाम लेकर बरस रही भाजपा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार संविधान को लेकर दिए अपने एक बयान पर घिर गए हैं. एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में मुस्लिम आरक्षण का सवाल पूछा गया तो डीके ने सार्वजनिक रूप से संविधान संशोधन की तरफ इशारा कर दिया. उन्होंने कहा कि हमें पता है लोग इस पर कोर्ट जाएंगे. कई फैसलों पर संविधान में बदलाव हुआ है. गांधी परिवार से डीके शिवकुमार की करीबी बताते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है.  

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि डीके शिवकुमार कोई साधारण नेता नहीं हैं. गांधी परिवार और राहुल गांधी के खास हैं. कांग्रेस का असली चेहरा आज उजागर हो गया है. पात्रा ने कहा, 'डीके शिवकुमार ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि मुसलमानों को आरक्षण देना पड़ा और उसके लिए संविधान को भी बदलना पड़े तो हम संविधान को बदलने के लिए तैयार हैं.'

संबित पात्रा ने कहा कि यह संविधान के साथ खिलवाड़ है. भाजपा नेता ने आगे आरोप लगाया, 'नेहरू जी ने अपनी महत्वाकांक्षा के लिए मां भारती को धर्म के आधार पर दो टुकड़ों में बांट दिया था. वह अपने से ऊपर किसी को नहीं मानते थे. आज गांधी परिवार भी यही कर रहा है. मुसलमान आरक्षण को भारत के संविधान में स्थान देकर ये हिंदुस्तान का फिर से बंटवारा चाहते हैं क्योंकि राहुल गांधी राजनीतिक रूप से अनफिट हैं. इसलिए वह देश को तोड़कर, संविधान को बदलकर नेता बनने की साजिश रच रहे हैं.'

डीके शिवकुमार का पूरा बयान

कार्यक्रम में पूछा गया कि आलोचना हो रही है कि संविधान में भी धर्म के आधार पर आरक्षण मान्य नहीं है. इस पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने कहा कि हां, मैं सहमत हूं. देखते हैं कोर्ट क्या कहता है. हमने कुछ शुरुआत की है. मुझे पता है कि लोग कोर्ट जाएंगे. अच्छे दिन का इंतजार करते हैं, अच्छे दिन आएंगे. बहुत सारे बदलाव हैं. संविधान बदलेगा. ऐसे फैसले भी हैं जो संविधान को बदल देते हैं.

संसद में भी हंगामा

उधर, मुसलमानों के आरक्षण के मुद्दे पर आज राज्यसभा में भी हंगामा हुआ है. भाजपा सांसद किरेन रिजिजू ने संसद में कांग्रेस को घेरा. बाद में खरगे खड़े हुए और बोले कि हम संविधान को बचाने वाले लोग हैं. सत्तापक्ष और विपक्ष की तरफ से शोर-शराबे के चलते सदन की कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;