शिवकुमार का कथित काला धन AICC तक पहुंचाने का आरोप, अब कांग्रेस सचिव से ED करेगी पूछताछ
Advertisement

शिवकुमार का कथित काला धन AICC तक पहुंचाने का आरोप, अब कांग्रेस सचिव से ED करेगी पूछताछ

विजय मूलगुंद पर डीके शिवकुमार का कथित काला धन AICC तक पहुंचाने का आरोप है. 

कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता डीके शिवकुमार (DK ShivaKumar) का फाइल फोटो...

नई दिल्‍ली : धनशोधन मामले में आरोपी कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व मंत्री और कांग्रेस (Congress) नेता डीके शिवकुमार (DK ShivaKumar) के केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेसी नेता विजय मूलगुंद को पूछताछ का नोटिस दिया है. ED ने विजय मूलगुंद (Vijay Mulgund) को आज सुबह 11 बजे तक पेश होने के लिए कहा, जिसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी. 

दरअसल, विजय मूलगुंद पर डीके शिवकुमार का कथित काला धन AICC तक पहुंचाने का आरोप है. ED जानना चाहता है कि विजय ने कितना काला धन AICC तक पहुंचाया. विजय मूलगुंद कांग्रेस में सचिव के पद पर हैं.

LIVE TV...

ईडी AICC के लेखा विभाग के कुछ अधिकारियों समेत कांग्रेस के कुछ और नेताओं से इस बारे में पूछताछ की तैयारी कर रही है.

Trending news