DMK ने 20 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की, कनिमोझी तूटीकोरिन से लड़ेंगी चुनाव
trendingNow1507494

DMK ने 20 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की, कनिमोझी तूटीकोरिन से लड़ेंगी चुनाव

कनिमोझी का सामना इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी से होगा. इसके साथ ही डीएमके ने उपचुनाव के लिए भी 18 विधानसभा उम्‍मीदवारों के  नाम घोष‍ित कर दिए.

DMK ने 20 उम्‍मीदवारों की सूची जारी की, कनिमोझी तूटीकोरिन से लड़ेंगी चुनाव

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल द्रमुक ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 20 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसमें पार्टी की राज्यसभा सांसद कणिमोझी का भी नाम है जो तूटीका‍ेरिन सीट से चुनाव लड़ेंगी. कनिमोझी का सामना इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी से होगा. राज्य में 18 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए द्रमुक ने पूर्व केंद्रीय मंत्रियों टी.आर. बालू (श्रीपेरुम्बुदुर), ए. राजा (नीलगिरी), दयानिधि मारन (चेन्नई सेंट्रल) और एस.एस. पलानीमनिक्कम (थंजावुर) को टिकट दिया है.

द्रमुक राज्य में बीस संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ रही है. अन्य 19 सीट और पुडुचेरी की एकमात्र संसदीय सीट पर पार्टी के अन्य गठबंधन सहयोगी चुनाव लड़ेंगे. इनमें कांग्रेस, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और एमडीएमके के उम्मीदवार शामिल हैं. द्रमुक ने पार्टी नेता दुरईमुरुगन के बेटे डी.एम. काथिर आनंद को वेल्लोर से और अरकोट एन.वीरासामी के बेटे कलानिधि वीरासामी को उत्तरी चेन्नई से टिकट दिया है.

पार्टी ने तमिलनाडु (18 प्रत्याशी) और पुडुचेरी (एक प्रत्याशी) की विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी रविवार को 19 प्रत्याशियों की सूची जारी की.

बीजेपी और एआईएडीएमके का महागठबंधन
तम‍िलनाडु में बीजेपी ने एआईएडीएमके, पीएमके और डीएमडीके के साथ मिलकर गठबंधन बनाया है. यहां पर बीजेपी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पिछली बार उसने कन्‍याकुमारी सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि कोएंबटूर सीट पर उसका उम्‍मीदवार दूसरे नंबर पर रहा था.

Trending news